
रोमानिया (वीकैंड रिपोर्ट)- Unique Way to Save a Marriage : रोमानिया के ऐतिहासिक गांव बीयरटन (Biertan) में तलाक रोकने के लिए एक बेहद अनोखा और प्रभावशाली तरीका अपनाया जाता था। यहां जो भी दंपति तलाक लेना चाहता था, उसे पहले दो हफ्तों के लिए चर्च के भीतर बनी एक विशेष “विवाहित जेल” में बंद कर दिया जाता था।
इस कमरे में जीवन की हर सुविधा सिर्फ एक-एक ही होती थी —
एक बिस्तर, एक कुर्सी, एक प्लेट और एक चम्मच। पति-पत्नी को मजबूरी में सब कुछ साझा करना पड़ता था। साथ रहने, बातचीत करने और एक-दूसरे को समझने का यही मौका उन्हें फिर से करीब ले आता था।
Unique Way to Save a Marriage : इस अनोखे प्रयोग का नतीजा बेहद चौंकाने वाला रहा। करीब 300 साल के इतिहास में केवल एक ही जोड़ा तलाक तक पहुंच सका, जबकि बाकी सभी अपने रिश्ते को नया मौका देकर खुशहाल जीवन की ओर लौट गए। आज भी वह कमरा वहां मौजूद है, जो यह सिखाता है कि रिश्ते दूरी से नहीं, बल्कि नज़दीकियों से मजबूत होते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





