
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Uae Visa restriction To Pak : खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीज़ा जारी करना लगभग बंद कर दिया है—और यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा संसद की मानवाधिकार समिति के सामने दी गई आधिकारिक जानकारी है।

अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले UAE और सऊदी अरब ने पाकिस्तानी पासपोर्ट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया था, लेकिन अंतिम क्षण में इस फैसले को रोक लिया गया। समिति के मुताबिक, अगर यह बैन लग जाता, तो उसे हटवाना बेहद कठिन होता। फिलहाल स्थिति यह है कि UAE केवल नीले (ऑफिशियल) और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर ही वीज़ा जारी कर रहा है। अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक ग्रीन पासपोर्ट रखते हैं, और उस पर वीज़ा जारी करना लगभग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
Uae Visa restriction To Pak : सीनेट समिति की चेयरपर्सन समीना मुमताज़ जेहरी ने भी इसकी पुष्टि की। उनका कहना है कि UAE को चिंता है कि पाकिस्तान से जाने वाले कुछ लोग वहां जाकर अपराध, भीख मांगने या अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं, जिससे UAE की छवि पर असर पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में वीज़ा बेहद कम जारी हुए हैं और जो मिले हैं, वे भी लंबी और सख़्त जांच-प्रक्रिया के बाद ही मिले।

इधर, पाकिस्तान में मौजूद UAE के राजदूत ने इस्लामाबाद में वित्त मंत्री से मुलाकात कर वीज़ा प्रक्रिया में सुधार—जैसे ई-वीज़ा, ऑनलाइन आवेदन, तेज़ प्रोसेसिंग—पर चर्चा की है। नया वीज़ा सेंटर भी रोज़ाना करीब 500 आवेदन प्रोसेस कर रहा है। UAE और पाकिस्तान के संबंध लंबे समय से घनिष्ठ रहे हैं। लाखों पाकिस्तानी वहां काम करते हैं और व्यापारिक साझेदारी भी मज़बूत है। मगर पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा चिंताओं और अवैध गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण वीज़ा नीति में सख़्ती बढ़ती गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











