
काठमांडू (वीकैंड रिपोर्ट)- Social media restored in Nepal : नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर पाबंदी के खिलाफ युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई एवं 347 घायल हो गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई जगह झड़पें हुईं। हालांकि सोशल मीडिया को फिर से बहाल कर दिया गया है। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से रोक हटाने से इनकार कर दिया था। इस प्रदर्शन की अगुआई Gen-Z यानी 18 से 28 साल के युवाओं ने की थी। कल इस विरोध-प्रदर्शन में 19 लोग मारे गए थे, जबकि 400 से ज्यादा घायल हुए थे।
पीएम ओली ने हालात देखते हुए एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसके बाद नेपाल के संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की भावनाओं और देश में बने हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया है। पीएम ओली ने इस दौरान हुई हिंसा की घटनाों पर दुख जताते हुए कहा है कि उनकी मंशा सोशल मीडिया को प्रतिबंधित करने की नहीं थी। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार ने इस बैन का बचाव करते हुए कहा था कि यह कदम फर्जी खबरों और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











