
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- Pakistan was plotting a big incident in America : पाकिस्तान के एक प्रवासी को बंदूकों, गोला-बारूद, बॉडी आर्मर के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक नोटबुक भी बरामद की गई है, जिसमें उसने स्कूल परिसर में सामूहिक गोलीबारी में ‘सभी को मारने’ की योजना बनाई थी। गिरफ्तार व्यक्ति डेलावेयर विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है। लुकमान खान को 24 नवंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस ने उसे एक पार्क में उसके वाहन के साथ खड़ा पाया।
पुलिस ने जब उससे बात की तो संदिग्ध व्यवहार का पता चला, जिसके बाद उसकी कार की तलाशी लेने का निर्णय लिया गया। पुलिस को वाहन से एक .357 ग्लॉक पिस्तौल, ढेर सारी भरी हुई 27 राउंड की गोला-बारूद की मैगजीन और बॉडी आर्मर मिला। सबसे ज्यादा चिंता उस नोटबुक से बढ़ी है जो उसके साथ बरामद हुई. इसमें हाथ से लिखे नोट्स थे जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर कैंपस पुलिस डिपार्टमेंट पर हमला करने की कथित योजना दर्ज थी। नोटबुक में मुख्यालय का बनाया गया नक्शा भी था, जहां एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स मार्क किए हुए थे। इन नोट्स में ‘सबको मार डालो- शहादत’ जैसे वाक्य बार-बार लिखे गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











