
यमन (वीकैंड रिपोर्ट)- Nimisha Priya Case : यहां की जेल में बंद निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है। निमिषा के परिवार और पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार के बीच ब्लड मनी को लेकर कोई फाइनल समझौता न होने की वजह से यह फैसला हुआ है। जेल प्रशासन ने पुष्टि की है कि जब तक दोनों पक्ष किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचते, फांसी की सज़ा को स्थगित रखा जाएगा। ये सूचना ऐसे समय पर आई है जब मामला अंतरराष्ट्रीय और धार्मिक स्तर पर भी गंभीरता से लिया जा रहा है। भारत से गए ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद पीड़ित परिवार से वार्ता कर रहे हैं, ताकि समझौते की कोई राह निकल सके।
सूत्रों के मुताबिक निमिषा मामले में ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद पीड़ित अब्दो महदी के परिवार से बात कर रहे हैंके। पहले दिन की बातचीत सकारात्मक रही, जिसके कारण आगे भी बातचीत की गुंजाइश बची है. इसे देखते हुए यह फांसी टालने का फैसला किया गया है। अमेरिका स्थित संगठनों ग्लोबल पीस इनिशिएटिव (जीपीआई) और गॉस्पेल टू द अनरीच्ड मिलियंस (जीयूएम) के संस्थापक डॉ. के ए पॉल ने भी यमनी लीडरशिप के साथ पांच अहम मुलाकातें की हैं। इस लीडरशिप में हुती और सरकारी नेता शामिल हैं। उनकी कोशिशों से तलाल का परिवार निमिषा को माफ करने पर विचार कर रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











