
ढाका (वीकैंड रिपोर्ट) – Khaleda Zia condition is critical : बांग्लादेश की तीन बार की प्रधानमंत्री और राष्ट्रवादी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया का स्वास्थ्य नाजुक स्थिति में है। खालिदा को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन की पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ढाका पहुंची और रात में अस्पताल में इलाज की प्रक्रिया में शामिल हो गई।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने X पर लिखा- “बांग्लादेश के लिए जीवन में लंबे समय से योगदान देने वाली बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हमारी ओर से प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं। भारत चाहे किसी भी तरह से कर सके, हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।” इसी बीच उनके बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान, जो 2008 से लंदन में रह रहे हैं, ने कहा है कि उनका बांग्लादेश लौटना पूरी तरह उनके नियंत्रण में नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











