
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि भारत एक चमचमाती कार है, जबकि पाकिस्तान कबाड़ ढोने वाला डंपिंग ट्रक है। आसिम मुनीर अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी को पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद ने होस्ट किया था। हालांकि मुनीर ने आगे ये जरूर बोला कि ट्रक जब कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होता है। लेकिन उपमा अलंकार का इसका भद्दा उदाहरण देख पाकिस्तानियों ने भी माथा पीट लिया।
सोशल मीडिया पर अब आसिम मुनीर और पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कई यूजर लिख रहे हैं कि डंप ट्रक मर्सिडीज से मिलने से पहले ही खराब हो गया और पलट गया। सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुनीर ने डिनर के दौरान भारत द्वारा रद्द की गई सिंधु जल संधि पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत के इस फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा हो सकता है। हम इंतजार कर रहे हैं कि भारत कब बांध बनाता है और जब वह बनाएगा तो हम उसे 10 मिसाइल हमलों से तबाह कर देंगे।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











