
मेलबर्न (वीकैंड रिपोर्ट) – International News : आजकल छोटी उम्र में ही बच्चे सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं। इस कारण परिवार में कई बार विकट स्थिति पैदा हो जाती है और बच्चों पर सोशल मीडिया का प्रयोग मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव डाल रहा है। इसी दुष्प्रभाव को रोकने के लिए आस्ट्रेलियाई सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ऑल्ट्रेलियन सरकार ने 16 साल से कम आयु के बच्चों के लिए YouTube को बैन कर दिया है। इससे पहले और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok, Facebook, Instagram , X और Snapchat पर 16 साल कम आयु वाले बच्चों के लिए सरकार प्रतिबंध लगा चुकी है।
यूट्यूब ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सरकार की पहले की स्पष्ट और सार्वजनिक प्रतिबद्धता के खिलाफ है, जिसमें यूट्यूब को प्रतिबंध से छूट दी गई थी। यूट्यूबर ने बयान में कहा, हम भी सरकार के इस विचार से सहमत हैं कि ऑनलाइन नुकसान को कम किया जाए। लेकिन हमारी स्थिति स्पष्ट है। यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो अब टीवी स्क्रीन पर भी देखा जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











