
सुवैदा (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन सब्जी वाले के साथ हुई वारदात की वजह से दो देश आपस में भिड़ गए। ये दोनों देश इजराइल और सीरिया हैं। दरअसल सब्जी विक्रेता फदल्लाह दवारा से चोरों ने 400 पाउंड (करीब 45 हजार रुपए) छीन लिए। दवारा से पिटाई भी की गई।
घटना की खबर जैसे ही मीडिया में आई. सीरिया के सुवैदा में बवाल मच गया। सब्जी वाले की लड़ाई की यह घटना पहले दो समुदाय और फिर दो देशों का जंग का कारण बन गया। हिजबुल्लाह की तलाश में इजरायली फोर्स सीरिया में भी हमले कर रही थी, लेकिन बुधवार को ड्रूज समुदाय की रक्षा के नाम पर सीरिया की राजधानी तक में बम बरसा दिए। पिछले 24 घंटे में 250 से ज्यादा अटैक इजरायल की तरफ से सीरिया में किए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











