
वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : International News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज बड़ी राजनीतिक जीत हासिल की है। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में ट्रंप का बहुचर्चित टैक्स और व्यय विधेयक बिग ब्यूटीफुल बिल बहुत कम अंतर से पारित हो गया और अब हस्ताक्षर के लिए तैयार है। निचले सदन प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे।
ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन ने अभी-अभी वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट पारित किया है। टैक्स छूट और सरकारी खर्चों में कटौती वाले विधेयक को पास करने के लिए सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने रात भर काम किया। असंतुष्ट रिपब्लिकन को एकजुट कर मनाने में उन्हें कामयाबी मिली। कांग्रेस से विधेयक पारित होने के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसका जश्न मनाया है। उन्होंने इसे अब तक के सबसे महत्वपूर्ण बिलों में से एक बताया है। वहीं वाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप इस बिल पर शुक्रवार शाम 5 बजे दस्तखत करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




