
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)– Indian student shot dead in America : अमेरिका में सॉफ्टरवेयर इंजीनियर तेलंगाना के 30 वर्षीय स्टूडेंट मोहम्मद निजामुद्दीन की मौत हो गई है। बताया जाता है कि रूममेट के साथ कथित विवाद के बाद कैलिफोर्निया के सांता क्लारा पुलिस ने उसे गोली मार दी थी। भारत में परिवार ने अब विदेश मंत्रालय से उसके पार्थिव शरीर को लाने में मदद करने का अनुरोध किया है। मृतक के पिता का कहना है कि उन्हें अपने बेटे के मौत की सूचना 18 सितंबर को मिली। कर्नाटक के रायचूर के रहने वाले उनके बेटे के दोस्त ने उन्हें इसकी जानकारी दी।
मृतक का दोस्त भी सांता क्लोरा में रहता है। मृतक के पिता का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को कई बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। पिता ने बताया कि दोस्त से मिली बेटे के मौत की सूचना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। निजामुद्दीन के पिता ने कहा कि हमने अपने बेटे को कई बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। बाद में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। पिता ने बताया कि इस घटना ने उनको झकझोर कर रख दिया। बता दें निजामुद्दीन ने लिंक्डन पोस्ट में लिखा था कि वह नस्लभेदी मानसिकता के शिकार हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











