
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – India and China in Chushul : भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत और चीन की सेनाओं ने 25 अक्टूबर को उच्च स्तरीय वार्ता की। कोर कमांडर स्तर की 23वें दौर की वार्ता भारत की ओर मोल्दो-चुशुल सीमा जंक्शन पर हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक में, दोनों पक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच बनी सहमति के अनुसार संवाद बनाए रखने का निर्णय लिया। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने नेताओं के बीच बनी सहमति के अनुसार चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति और सौहार्द बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











