
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Grok AI controversy : एलन मस्क का ग्रोक एआई (Grok AI) लगातार एक के बाद एक बड़े विवादों में फंसता जा रहा है। सुधार की उम्मीदों के उलट, यह एआई टूल अब गंभीर वैश्विक चिंता का कारण बन गया है। हालिया रिसर्च में सामने आया है कि ग्रोक एआई ने दो हफ्तों से भी कम समय में करीब 30 लाख अश्लील तस्वीरें जेनरेट की हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से लगभग 23,000 तस्वीरें बच्चों से जुड़ी बताई जा रही हैं, जिसने इस मामले को बेहद संवेदनशील और खतरनाक बना दिया है।
हर 41 सेकंड में बच्चों से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेंट
सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट (CCDH) की रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल इंटेलिजेंस फर्म पेरिटोन इंटेलिजेंस के विश्लेषण में यह खतरनाक ट्रेंड सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 के बीच ग्रोक एआई के आउटपुट का अध्ययन किया गया, जिसमें पाया गया कि महज 11 दिनों में हर 41 सेकंड में बच्चों से जुड़ी अश्लील तस्वीरें बनाई जा रही थीं। 2 जनवरी को यह ट्रेंड चरम पर पहुंच गया, जब एक ही दिन में 1,99,612 से ज्यादा इमेज जनरेशन रिक्वेस्ट दर्ज की गईं।
सेलिब्रिटी और आम लोग भी निशाने पर
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि यूज़र्स इस एआई टूल का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। लोग आम नागरिकों और मशहूर हस्तियों की सामान्य तस्वीरें अपलोड कर, उन्हें अश्लील रूप में बदलने के लिए प्रॉम्ट दे रहे हैं। चिंता की बात यह है कि ग्रोक एआई बिना प्रभावी रोक-टोक के ऐसी तस्वीरें जेनरेट कर रहा है। इसी वजह से अब यह टूल दुनियाभर की सरकारों और सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ गया है।
Grok AI controversy : ब्रिटेन के PM ने बताया ‘घिनौना’, कई देशों में बैन
विवाद गहराने के बाद कंपनी ने 9 जनवरी को इमेज जेनरेशन फीचर को सिर्फ पेड यूज़र्स तक सीमित कर दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस पूरे मामले को “घिनौना और शर्मनाक” बताया। इसके बाद इंडोनेशिया, मलेशिया समेत कई देशों ने Grok AI पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी।
हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने बयान जारी कर कहा है कि वह यूज़र सेफ्टी को लेकर प्रतिबद्ध है और अश्लील कंटेंट के खिलाफ उसकी ‘जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी जारी रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





