
लाहाैर (वीकैंड रिपोर्ट) – flood in pakistan : पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। बाढ़ से करीब 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। 24 घंटे में 22 लोगों की जान चली गई और कई रिहायशी इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। इस भीषण हालात के लिए पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है और सिंधु जल संधि स्थगित किए जाने को बड़ी वजह बताया है।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित करने से पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति और बदतर हो गई है। इसके साथ ही अधिकारियों ने एक भारतीय बैराज के गेट टूटने का भी दावा किया। कुछ दिन पहले ही भारत ने ‘मानवीय आधार’ पर राजनयिक माध्यमों से पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी दी थी। मई में दोनों पक्षों के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला ज्ञात आधिकारिक संपर्क था। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदम उठाए, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











