
काबुल (वीकैंड रिपोर्ट)- Firing On Border : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चमन सीमा पर भारी गोलीबारी की खबर है। इसमें चार नागरिकों की मौत की खबर है। अफगानिस्तान के स्पीन बोल्डक जिले के गवर्नर ने शनिवार (5 दिसंबर, 2025) को इन मौतों की पुष्टि भी कर दी है। अफगान मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना के हमले में स्पिन बोल्डक में कल रात हुए हमलों में चार आम लोग शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए।
ये मौतें पाकिस्तान के माजल गली और लुकमान गांव के इलाकों में किए गए मोर्टार हमलों में हुईं। घायलों में एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मोशर्रफ जैदी ने कहा, “पाकिस्तान अपनी सरहद और लोगों की हिफाजत के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है।” इससे 48 घंटे पहले ही दोनों देशों के बीच शांति वार्ता हुई थी। हालांकि, यह बातचीत बेनतीजा रही।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











