
अमेरिका (वीकैंड रिपोर्ट) – Epstein Sex Scandal : अमेरिका के कुख्यात जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी फाइलों की एक और बड़ी खेप सार्वजनिक कर दी गई है। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस मामले से संबंधित तीन लाख से ज्यादा दस्तावेज जारी किए हैं, जिनमें सैकड़ों तस्वीरें भी शामिल हैं। विभाग का कहना है कि पीड़ितों की पहचान गोपनीय रखने के लिए हर संभव सावधानी बरती गई है, हालांकि कुछ जानकारियां अनजाने में सामने आ सकती हैं। जारी किए गए दस्तावेजों में कई प्रभावशाली और चर्चित हस्तियों के नामों का उल्लेख बताया जा रहा है। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे नाम शामिल हैं। न्याय विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच से जुड़े कई दस्तावेज अभी रोके गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना बनी हुई है।

पिछले कई महीनों से अमेरिकी राजनीति और वैश्विक स्तर पर हलचल मचाने वाला यह मामला अब भी पूरी तरह सामने नहीं आया है। इतनी बड़ी संख्या में दस्तावेज सार्वजनिक होने के बावजूद इसके मौजूदा राजनीतिक प्रभावों को लेकर फिलहाल किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी माना जा रहा है। गौरतलब है कि जेफ्री एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप थे। जेल में उसकी रहस्यमयी मौत के बाद से लगातार उससे जुड़े दस्तावेज और जानकारियां सामने आती रही हैं। हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम जुड़ने के कारण यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

Epstein Sex Scandal : इस पूरे विवाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक करने का वादा किया था, लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने इसे “डेमोक्रेटिक साजिश” बताते हुए दस्तावेज जारी करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों से भी इसका विरोध करने की अपील की थी। ट्रंप प्रशासन के इस रुख से उनके कुछ कट्टर समर्थकों में भी नाराजगी देखने को मिली। टेक उद्योगपति एलन मस्क समेत कई प्रभावशाली हस्तियों ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर इस मामले से जुड़ी अहम जानकारियों को दबा रही है। बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच 19 नवंबर को ट्रंप ने ‘एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ पर हस्ताक्षर किए, जिसे अमेरिकी कांग्रेस ने भारी बहुमत से पारित किया था। इसके बाद ही ये दस्तावेज सार्वजनिक किए गए।

जारी तस्वीरों में सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुड़ी एक तस्वीर को लेकर हो रही है, जिसमें वे एपस्टीन की करीबी सहयोगी और सह-आरोपी घिस्लेन मैक्सवेल के साथ स्विमिंग पूल में दिखाई देते हैं। तस्वीर में कई अन्य महिलाएं भी नजर आती हैं।हालांकि, क्लिंटन पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें एपस्टीन के साथ अपने संपर्क पर पछतावा है, लेकिन उन्होंने किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी होने से इनकार किया है। नई तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए क्लिंटन पक्ष ने कहा है कि एपस्टीन के अपराध सामने आने से पहले ही दोनों के संबंध खत्म हो चुके थे और पुराने, अस्पष्ट फोटो जारी होने से सच्चाई नहीं बदलती।
वहीं, एपस्टीन के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की पुरानी दोस्ती को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी ने ताजा खुलासों को अधूरा बताते हुए इसे “कवर-अप” करार दिया है और आरोप लगाया है कि प्रशासन अब भी कुछ अहम तथ्यों को सार्वजनिक करने से बच रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











