
मास्को (वीकैंड रिपोर्ट)- Drone attack on Moscow : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच यूक्रेन ने मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेन की तरफ से मॉस्को पर 34 ड्रोन दागे गए। स्थानीय समयानुसार रविवार रात लगभग 10 बजे (1900 GMT) से शुरू हुए ड्रोन हमले 5 घंटे तक चले। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने टेलीग्राम पर बताया कि मॉस्को के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को 6 घंटे के अंदर मार गिराया गया।
पिछले सप्ताह यूक्रेन पर ऐसा हमला हुआ था। इसमें यूक्रेन का कहनाथा कि रूस ने अपनी ओर से रातों-रात रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए हैं। कीव ने कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा ने उनमें से 62 को मार गिराया है और उसने रूस के ब्रांस्क इलाके में एक शस्त्रागार पर हमला किया, जिस इलाके में 14 ड्रोन गिराए गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











