
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Dream of visiting Thailand : अगर आप भी थाईलैंड की सफेद रेत से ढकी समुद्री तटों पर सुकून भरे पल बिताने, प्राचीन मंदिरों में शांति तलाशने और सड़क किनारे लज़ीज स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने का सपना देख रहे हैं, तो अब समय आ गया है उस सपने को हकीकत बनाने का। थाईलैंड सरकार ने विदेशी पर्यटकों के लिए एक बंपर ऑफर की घोषणा की है, जिसे सुनकर आप खुद को ट्रैवल वेबसाइट पर टिकट बुक करते पाएंगे। ये ऑफर न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि आपकी जेब पर भी हल्का पड़ेगा।
कल्पना कीजिए कि आप दिल्ली से बैंकॉक की फ्लाइट लेते हैं, और उसके बाद बैंकॉक से फुकेत या किसी दूसरे शहर जाने के लिए आपको हवाई टिकट बिल्कुल मुफ्त मिल जाए! जी हाँ, थाईलैंड सरकार अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को देश के अंदर घूमने के लिए मुफ्त घरेलू हवाई टिकट (Free Domestic Flights) देने की तैयारी कर रही है।
Dream of visiting Thailand : आखिर क्या है यह ‘फ्री फ्लाइट’ वाला धांसू ऑफर?
थाईलैंड के पर्यटन और खेल मंत्री, सोरावोंग थियनथोंग ने इस शानदार योजना का प्रस्ताव रखा है. सरकार ने इसके लिए 700 मिलियन थाई baht (थाईलैंड की करेंसी) का एक भारी-भरकम बजट प्रस्तावित किया है। इस योजना का मुख्य मकसद सिर्फ टूरिस्टों को बुलाना नहीं है, बल्कि उन्हें बैंकॉक, फुकेत जैसे भीड़-भाड़ वाले शहरों से निकालकर थाईलैंड के छोटे, अनछुए और खूबसूरत शहरों तक पहुंचानाहै।
आपको क्या फायदा मिलेगा?
जब कोई अंतरराष्ट्रीय यात्री (जैसे भारत से कोई टूरिस्ट) थाईलैंड के लिए अपनी स्टैंडर्ड इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक करेगा, तो उसे इस स्कीम के तहत दो मुफ्त घरेलू हवाई टिकट (या एक तरफ की यात्रा का विकल्प) मिलेंगे. इतना ही नहीं, इन मुफ्त टिकटों के साथ आपको 20 किलो सामान (Luggage Allowance) ले जाने की भी छूट मिलेगी।
Dream of visiting Thailand : थाईलैंड ऐसा क्यों कर रहा है?
थाईलैंड सरकार का यह नया कदम जापान के एक सफल टूरिज्म मॉडल से प्रेरित है। जापान ने अपने देश में पर्यटन को सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित न रखते हुए छोटे और क्षेत्रीय इलाकों में भी बढ़ावा देने के लिए घरेलू उड़ानों पर आकर्षक योजनाएं शुरू की थीं। यह पहल काफी सफल रही, और अब थाईलैंड भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ना चाहता है। यह योजना सरकार के 2025 के प्रमुख अभियान – “Amazing Thailand Grand Tourism and Sports Year” का हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को केवल बैंकॉक, फुकेत और पटाया जैसे बड़े शहरों तक सीमित न रखकर देश के अन्य खूबसूरत, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों तक फैलाना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------












आपको क्या फायदा मिलेगा?