
बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट)- China Victory Parade : चीन के विक्ट्री डे परेड हर बार की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाई रही। इस परेड में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मौजूद रहे। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (XI Jinping) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा कि हम किसी के धौंस दिखाने से नहीं डरते हैं।
उन्होंने कहा कि इंसान एक ही प्लैनेट पर रहते हैं इसलिए हमें मिलकर काम करना चाहिए और मिलजुलकर शांति से रहना चाहिए। यह दुनिया वापस जंगल राज में नहीं लौटनी चाहिए, जहां छोटे और कमजोर देशों को बड़े देश धमकाते रहे और दादागीरी करते रहे, हमें शांति से आगे बढ़ने के रास्ते का पालन करना चाहिए और वैश्विक शांति और सौहार्द की सुरक्षा करनी चाहिए। चीन ने 26 नेताओं की एक लिस्ट जारी की है, जिन्हें इस परेड के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि कौन-कौन इस परेड के लिए पहुंचे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











