
ढाका (वीकैंड रिपोर्ट)– Bangladesh engulfed in violence : शेख हसीना के विपक्षी नेता उस्मान हादी की गुरुवार रात बांग्लादेश में मौत हो गई। उनकी मौत से बांग्लादेश में हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे कई जगहों पर हिंसा हुई है। प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबारों, डेली स्टार और प्रोथोम एलो के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। आग लगने के बाद करीब 25 पत्रकार अंदर फंस गए थे, जिन्हें बाद में सुरक्षित बचा लिया गया। हादी 2024 के स्टूडेंट मूवमेंट के जाने-माने नेताओं में से एक थे।
12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान उनके सिर में गोली लग गई थी। उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। हमले से कुछ घंटे पहले, उस्मान हादी ने ग्रेटर बांग्लादेश का एक मैप शेयर किया था, जिसमें भारतीय इलाका (7 सिस्टर्स) भी शामिल था। इसके अलावा बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











