
काबुल (वीकैंड रिपोर्ट) – Baloch Liberation Army : पाकिस्तान से दोस्ती निभाने के लिए अमेरिका कई प्रकार के पैंतरे चल रहा है। कभी रूस का नाम लेकर भारत पर टैरिफ बढ़ा रहा है और कभी और नतीजे भुगतने की बात कहता है। अब ताजा घटनाक्रम में अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) व उसकी विंग मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित कर दिया है। यह जानकारी विदेश विभाग ने दी। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) एक सशस्त्र अलगाववादी समूह है जो बलूच लोगों की आजादी की मांग करता है। दशकों से ये समूह एक स्वतंत्र बलूचिस्तान की स्थापना का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बलूच लिबरेशन आर्मी की स्थापना पाकिस्तानी सरकार की ओर से राजनीतिक रूप से अलग-थलग किए जाने, आर्थिक शोषण और सैन्य दमन के जवाब में हुई। पाकिस्तान बीएलए को एक आतंकवादी संगठन मानता है और अब अमेरिका ने भी इसे आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिका के इस कदम के बाद विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बयान में कहा, यह कदम आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने 2019 में कई आतंकवादी हमलों के बाद बीएलए को एक विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











