
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Axiom-4 Launch : भारत की शान शुभांशु शुक्ला का कारवां स्पेस मिशन Axiom-4 के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर बढ़ रहा है। आज शाम करीब साढ़े चार बजे उनका स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन पर डॉक करेगा। डॉकिंग से कुछ घंटे पहले ही शुभांशु शुक्ला ने अपने ड्रैगन कैप्सूल में बैठे-बैठे नासा के वैज्ञानिकों से लाइव बात की। ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने स्पेसएक्स लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा, “सभी को नमस्कार, अंतरिक्ष से नमस्कार।”
उन्होंने कहा कि वह बाकी क्रू के साथ अंतरिक्ष में होने से रोमांचित थे और उन्होंने कक्षा में जाने की यात्रा को ‘अद्भुत’ बताया। शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से सीधे प्रसारण में कहा, ”यह एक छोटा कदम है, लेकिन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में एक स्थिर और ठोस कदम है। अंतरिक्ष में चहलकदमी करना और खाना-पीना, एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं।” शुभांशु शुक्ला ने स्पेसक्राफ्ट के अंदर से कहा कि ये मेरी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की जर्नी की शुरुआत नहीं है, ये भारत की ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की शुरुआत है और मैं चाहता हूं कि सभी देशवासी इस यात्रा का हिस्सा बनें।” आपका भी सीना गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आप भी उतना ही एक्साइटमेंट दिखाइए।”आइए हम सब मिलकर भारत की इस ह्यूमन स्पेस जर्नी की शुरुआत करें।” धन्यवाद, जय हिंद, जय भारत।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











