
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- America will now charge Rs 88 lac For H1-B visa : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीज़ा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। उन्होंने आज H1-B वीज़ा के वार्षिक शुल्क से संबंधित एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस नए आदेश के अनुसार, H1-B वीज़ा शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया गया है। इससे पहले, H1-B शुल्क 1 से 6 लाख रुपये तक था। ट्रंप के इस फैसले का अमेरिका में काम कर रहे भारतीय पेशेवरों पर खासा असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में भारतीय H1-B वीज़ा पर अमेरिका में कार्यरत हैं। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है।
व्हाइट हाउस के स्टाफ सेक्रेटरी विल शार्फ ने कहा कि यह कदम अमेरिकी नौकरियों की रक्षा और वीज़ा प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि H1-B वीज़ा दुनिया में सबसे ज़्यादा दुरुपयोग किया जाने वाला वीज़ा है। इसलिए, केवल वही लोग अमेरिका आएंगे जो वास्तव में अत्यधिक कुशल हैं और जिनकी जगह अमेरिकी कर्मचारी नहीं ले सकते। आपको बता दें कि इसका सीधा असर आईटी पेशेवरों भारतीयों पर पड़ेगा और ये बदलाव जल्द ही लागू होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











