
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में मारे गए अधिकांश अमेरिकी लोगों के परिवारों के वकील माइक एंड्रयूज ने दावा किया है कि नए साक्ष्यों से संकेत मिले हैं कि विमान में वाटर लीक के चलते शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ था। इसमें पायलट की कोई गलती नहीं थी। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए 4 यात्रियों के परिवारों ने अब अमेरिका में विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग और उसके पुर्जे बनाने वाली कंपनी हनीवेल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
परिवारों का आरोप है कि दोनों कंपनियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। यह मुकदमा टेक्सास की लैनियर लॉ फर्म के जरिए दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि विमान में लगे ईंधन स्विच में खराबी थी और यही हादसा की वजह बना।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











