
Afghanistan Earthquake (वीकैंड रिपोर्ट) : अफगानिस्तान में आए भूकंप से अभी भी धरती का लगातार कांपना जारी है। वहीं, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि गुरुवार यानि आज अफगानिस्तान में फिर से 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 135 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप 4 सितंबर को सुबह 10:40 बज आया।
Earthquake also occurred late Wednesday night: बुधवार देर रात को भी आया भूकंप
जानकारी के अनुसार बीते दिन बुधवार देर रात को यहां 10 किलोमीटर की गहराई में भूकंप दर्ज किया गया था, जिससे आफ्टरशॉक का खतरा बढ़ गया था। वहीं, खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व खाद्य कार्यक्रम ने अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावित कुनार और नंगरहार प्रांतों में आपातकालीन सहायता भेजी है। भूकंप की वजह से जहां 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 3,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर बताया कि भारतीय भूकंप सहायता हवाई मार्ग से काबुल पहुंच गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











