
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- 50 percent tariff will be imposed on India from tomorrow : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ (आयात शुल्क) लगा दिया गया है। इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह टैरिफ कल से लगेगा। इसका मतलब है कि भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों पर अब कुल 50% टैरिफ देना होगा, क्योंकि पहले से ही 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत की ओर से रूस से तेल की लगातार खरीद नेशनल सिक्योरिटी के लिए चिंता की बात है।
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने कस्मम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन को जरिए टैरिफ को लेकर जानकारी साझा की है। ट्रंप इसके जरिए भारत पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाता है, तो वह रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई प्रगति नहीं होती है तो आने वाले हफ्तों में ‘बहुत गंभीर परिणाम होंगे।’ हालांकि, अमेरिका ने चीन समेत रूसी ऊर्जा के दूसरे प्रमुख खरीदारों पर इसी तरह के उपाय लागू नहीं किए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











