उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : UP X-Kalyan Singh : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान और हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर जनपद के नरौरा स्थित गंगा किनारे बांसी घाट पर सोमवार को किया गया. इस दौरान यूपी के CM Yogi Adityanath, केंद्रीय रक्षा Minister Rajnath Singh, उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों, सांसदों, विधायक पहुंचें है. नरोरा थाना क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिए चार हेलीपैड भी बनाए थे.
UP X-Kalyan Singh : कल्याण सिंह के देहावसान की खबर मिलने के बाद से ही DM Ravindra Kumar और SSP Santosh Kumar Singh, मुख्य विकास अधिकारी Abhishek Pandey, ADM Administration Dr. Prashant Bharti सहित अनेक आलाधिकारी नरौरा में सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाएं करने में जुटे थे. ADM Dr. Prashant Bharti ने बताया कि नरौरा गंगा किनारे स्थित गेस्ट हाउस में VVIP के ठहरने की व्यवस्था की है. नरौरा में बांसी घाट के निकट शीश महल गेस्ट हाउस की भी साफ-सफाई, रंगाई पुताई की जा रही है. सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाई जा रही है.
नरौरा में बांसी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार :-
अतरौली से पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में स्थित बच्चा पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां स्थानीय और बाहर से आने वाले लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. उसके बाद बांसी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
पुलिस-प्रशासन की रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था :-
SSP Santosh Kumar Singh ने बताया कि यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार व अंतिम संस्कार में आने वाले VVIP की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं. बाकायदा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाया गया है. सड़क मार्ग पर भी यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सड़कों को भी किया जा रहा दुरुस्त :-
डीएम रविन्द्र कुमार ने PWD व नरौरा नगर पंचायत के अधिकारियों को सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं, आनन-फानन में सड़कों के गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है. जबकि जर्जर सड़कें भी दुरुस्त की जाने लगी है. विभागीय अधिकारी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में लगे है.