मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : TV Actor Anupam Shyam Died : टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में Thakur Sajjan Singh का रोल निभाने वाले कलाकार Anupam Shyam का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों के फेल हो जाने के कारण शनिवार को उनका अस्पताल में निधन हो गया. Anupam Shyam लंबे समय से बीमारी के साथ आर्थिक तंगी भी झेल रहे थे. पिछले साल जब किडनी की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनके भाई Anurag Shyam ने आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई थी. यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले Anupam Shyam को CM Yogi Adityanath ने आर्थिक मदद मुहैया कराई थी.
यह भी पढ़ें : Suicide Case – IAS अफसर की पत्नी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप
Anupam Shyam को TV Serial मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका से काफी शोहरत मिली थी. वो Slumdog Millionaire , बैंडिट क्वीन, दिल से, लगान, हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की फिल्मों में भी काम किया. हिन्दी फिल्म लगान और हजारों ख्वाहिशें ऐसी नाम की फिल्मों में Anupam Shyam के साथ काम करने वाले Yashpal Sharma ने उनके निधन की पुष्टि की. शर्मा ने कहा, मुझे अनुपम के निधन की जानकारी मिली थी तो हम वहां पहुंचे, लेकिन तब पाया कि उनकी सांसें चल रही थीं. थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्हें चार दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
TV Actor Anupam Shyam Died : Anupam Shyam हाई ब्लड शुगर से पीड़ित थे और अपनी आखिरी फिल्मों के दौरान भी Injection लेकर अपनी भूमिका को बेजोड़ तरीके से अदा करते थे. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अनुपम श्याम के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने Twitter पर लिखा, बेजोड़ कलाकार और बेहद अच्छे इंसान अनुपम श्याम के निधन की सूचना पाकर दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं. यह फिल्म और TV Industry के लिए बड़ी क्षति है.