हजरतगंज (वीकैंड रिपोर्ट) : House Wall Collapsed : लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में दो बच्चों की भी मौत हो गई। बताया गया है कि भारी बारिश के चलते ये हादसा हुआ। कल से लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है। खुद सीएम योगी ने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए। राहत बचाव के काम में बारिश के चलते मुश्किलें आ रही हैं। सीएम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Stampede in Concert : ग्वाटेमाला में संगीत कार्यक्रम में भगदड़, 9 लोगों की मौत
House Wall Collapsed : हजरतगंज इलाके में काफी पुराने मकान हैं। ये मकान करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है। बारिश के चलते मकान की पूरी दीवार ढह गई जिसमें करीब 15 लोग दब गए। इस पूरे इलाके में काफी छोटी गलियां हैं, इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। कोशिश की जा रही है कि तेजी से काम चले और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जाए।