नोएडा (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच बसों को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब नोएडा में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक समेत 20 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। कल ही कांग्रेसियों ने नोएडा में 100 बसों को इक_ा किया था, जिसे पुलिस ने रोक दिया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हम सभी बसों की जांच कर रहे हैं। दो बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट समाप्त हो चुका है। इन दोनों बसों को सीज किया गया है। बाकी बसों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि सभी बसों की जांच के बाद ही अधिकारियों की ओर से हरी झंडी मिल सकती है। कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। नोएडा पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक व अन्य नेताओ पर मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-39 के थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि कांग्रेस के नेता देर रात तक बसों के पास ही जमा रहे और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
accused of arrived in Noida breaking lockdown Congress leaders daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport with 100 buses FIR