नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Bulandshahr Accident : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना जहांगीरपुर के कपना नहर में बारातियों से भरी ईको कार नहर में गिर गई। कार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो लोगों को रेस्क्यू किया। हालांकि, एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अभी भी तीन अन्य लोग लापता है. जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम अभी भी हुई है।
Bulandshahr Accident : जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के शेरपुर गांव से अलीगढ़ के पिसावा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ईको कार से आठ लोग जा रहे थे। जहांगीरपुर क्षेत्र में ईको कार कपना नहर में गिर गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। इस दुर्घटना का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------