नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लॉकडाउन के कारण देश में जहां-तहां फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। लेकिन मुंबई से रवाना हुई वसई रोड-गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए अपनों के पास पहुंचने का इंतजार लंबा हो गया है। 21 मई को मुंबई से गोरखपुर के लिए रवाना हुई इस ट्रेन को शॉर्टेस्ट रूट से गुजरना था लेकिन रेलवे ने इसका रूट बदलकर काफी लंबा कर दिया और यह ट्रेन 8 राज्यों का चक्कर काटकर ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई।
पश्चिम रेलवे ने एक बयान में बताया कि 21 मई को रवाना हुई वसई रोड-गोरखपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। बयान के मुताबिक ट्रेन के मौजूदा रूट में भारी ट्रैफिक के कारण यह बदलाव किया गया है। इस ट्रेन को कल्याण, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, नैनी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए गोरखपुर पहुंचना था। यह इसका सबसे छोटा रास्ता तो नहीं है, लेकिन रेलवे ने जो तय किया, उसी के हिसाब से चलेगी। उस हिसाब से इसे तीन राज्यों से गुजरना था। लेकिन अब इसका रूट बदल दिया गया है। अब यह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 8 राज्यों का चक्कर काटेगी।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news from Mumbai instead of UP jalandhar news news from india news from punjab punjab news reached Orissa weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport Workers train