नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आज शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में की शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे। जिन लोगों को मोदी की नई कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है उनमें कुछ नए चेहरे हैं तो कुछ मोदी के पहले कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं। 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली भाजपा और एनडीए के सांसदों में से आज होने वाले शपथ ग्रहण में 50-60 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जो सांसद शपथ ग्रहण करेंगे उन्हें फोन आने शुरू हो चुके हैं। जिन सासंदों को फोन आया है उन्हें शाम 4.30 बजे पीएम मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर चाय के लिए बुलाया गया है। मोदी आज अपने आवास पर शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। जिन लोगों को अब तक फोन आया है उनमें स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रीयो, शिरोमणी आकाली दल की नेता हरसिमरत कौर, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, सुरेश प्रभु, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, वीके सिंह, निमज़्ला सीतारमण, नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद जी किशन रेड्डी, जितेंद्र सिंह, संतोष गंगवार, नित्यानंद राय, मनसुख लाल मांडविया, डीवी सदानंद गौड़ा, गिरिराज सिंह के नाम शामिल हैं। हालांकि, अब भी सासंदों को फोन आ रहे हैं। हालांकि, 303 सीटें भाजपा के खाते में होने के बावजूद मोदी कैबिनेट में एनडीए की एकजुटता नजर आएगी। खबरों के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी मोदी कैबिनेट में एनडीए के घटक दलों से भी मंत्री बनाए जाएंगे। इसकी पुष्टि शिवसेना नेता संजय राउत ने की है। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कैबिनेट में घटक दलों का एक-एक मंत्री होगा। राउत ने शिवसेना से मंत्री बनाए जा रहे सांसद का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक राष्ट्रपति भवन से प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक किसी का नाम नहीं बता सकते। हालांकि, उन्होंने इतना जरूरी कहा कि उद्धव जी ने अरविंद सावंत का नाम प्रस्तावित किया है। दूसरी तरफ खबर है कि मोदी की कैबिनेट में 50 से 60 मंत्री शपथ लेंगे। संभव है कि मोदी की कैबिनेट में पश्चिम बंगाल के अलावा मध्यप्रदेश और राजस्थान के अलावा यूपी का प्रतिनिधित्व नजर आए। इसके अलावा महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा से भी सांसदों को मंत्री पद मिल सकता है। वैसे पहले खबर यह भी थी कि इस बार के शपथ ग्रहण में पिछली बार की कैबिनेट से 20 प्रतिशत मंत्रियों के नाम कट सकते हैं।]]>
जानिए कौन-कौन होगा मोदी 2.0 में मंत्री, सामने आए ये नाम
By admin4dnr3 Mins Read