बुधवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज दिन की शुरुआत अच्छी होगी समान विचारधारा के लोगों से मेल मिलाप नई ऊर्जा प्रदान करेगा लक्ष्य प्राप्ति में किसी निकट संबंधी का भी सहयोग प्राप्त होगा ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बनी रहेगी और अच्छी विद्या प्राप्त होगी
वित्त – आज परिस्थितियां आपके हाथ से निकलती जा रही हैं आर्थिक स्थितियों में भी कुछ उठापटक रहने से परेशान रहेंगे इस समय धैर्य और संयम रखना ही उचित है घर परिवार के कार्य में अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वयं पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे
व्यवसाय– आज भाग्य और ग्रह गोचर आपके पक्ष में हैं इस समय काम संबंधी मामलों में कुछ बदलाव होंगे जो कि सकारात्मक रहेंगे अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम करना आपको लक्ष्य के निकट ले जाएगा नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए भी कार्यालय का माहौल उत्तम रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में रुचि और एकाग्रता बढ़ेगी और शीघ्र ही अपने कैरियर को बेहतरीन बनाने में सफल होंगे
प्रेम – आज पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की गलतफहमी की वजह से नोकझोंक हो सकती है माहौल को उचित बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व डिनर संबंधी प्रोग्राम बनाएं
स्वास्थ्य– आज गले में किसी प्रकार का इन्फेक्शन और खांसी जुकाम परेशान करेगा लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और समय के अनुसार भोजन पानी का उपयोग करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज धन की अपेक्षा अपने मान सम्मान व आदर्शों पर विश्वास रखना आपको कामयाब करेगा आपका कर्म प्रधान होना स्वतः ही आपके भाग्य का भी निर्माण करेगा किसी धार्मिक अथवा सामाजिक आयोजन का दायित्व भी आप पर रहेगा
वित्त – आज व्यक्तिगत कार्यों में अत्यधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे जिसकी वजह से परिजनों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है और आपके परिजन ही आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं इसलिए समयानुसार ही कार्य करें
व्यवसाय– आज पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय सफल रहेंगे परंतु कार्यों में पारदर्शिता अवश्य बनाकर रखें आज काम की गति कुछ धीमी रहेगी परंतु धीरे धीरे परिस्थितियां सुधर जाएंगी नौकरी में स्त्री वर्ग को विशेष सफलता हासिल होगी
कैरियर – आज अपनी योजना पर कायम न हो पाना आपके लिए तकलीफ दायक हो सकता है इस कारण से आप अपने कैरियर को मज़बूत नहीं कर पाएंगे
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे दोस्तों के साथ व्यर्थ के घूमने फिरने में समय नष्ट ना करें आज लव पार्टनर से अच्छे संबंध बनेंगे और प्रेम भरी चर्चा होगी
स्वास्थ्य– आज यूरिन संबंधी इंफेक्शन व सूजन जैसी परेशानी होने की आशंका है इस समय बहुत ज्यादा अपनी देखभाल की आवश्यकता है लापरवाही न बरतें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आध्यात्म तथा कुछ रहस्य को जानने के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा और आपको उत्तम जानकारी भी हासिल होगी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में भी आप प्रयासरत रहेंगे प्रॉपर्टी के क्रय-विक्रय संबंधी कार्य में उचित लाभ की संभावनाएं बन रही हैं
वित्त – आज आपका बहुत अधिक अनुशासित व्यवहार पारिवारिक जनों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है इसलिए अपने व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन लाने की जरूरत है क्योंकि इस समय आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं
व्यवसाय– आज अधिकतर समय मार्केटिंग तथा बाहर की गतिविधियों को पूरा करने में ही व्यतीत हो जाएगा परंतु आर्थिक रूप से इसके उचित परिणाम भी हासिल होंगे सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी प्रकार की समस्या में फंस सकते हैं इसलिए सावधान रहें
कैरियर – आज काम से संबंधित कोई प्रगति आपको नजर आएगी और आपको दी गई जिम्मेदारी को लिखित रूप में प्राप्त करने से पहले काम संबंधित सभी जानकारी लें
प्रेम – आज किसी अन्य व्यक्ति की वजह से वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है और सामाजिक मानहानि की भी आशंका है इसलिए अपने संबंधों में किसी को भी हस्तक्षेप न करने दें
स्वास्थ्य– आज किसी पुरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी जांच संबंधी रिपोर्ट्स आदि ठीक आने से आत्मविश्वास बढ़ेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप बहते हुए जल में चांदी का टुकड़ा प्रवाहित करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर आत्म अवलोकन करने का प्रयास करें जिससे आपको बहुत अधिक शांति और तनाव से मुक्ति मिलेगी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात करने तथा सामाजिक सक्रियता बढ़ाने से आपको बेहतरीन उपलब्धियां हासिल होंगी
वित्त – आज आप किसी समय बहुत अधिक सोच विचार करने से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती है इसलिए तुरंत निर्णय लेकर काम शुरू करें युवा वर्ग को किसी वजह से कैरियर संबंधी योजनाओं को टालना पड़ सकता है इस कारण से वित्तीय स्थिति को सुधारने में समय लगेगा
व्यवसाय– आज अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए समय उत्तम है साझेदारी संबंधी व्यवसायिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी और इस समय भाग्य आपका सहयोग कर रहा है इसका सम्मान करें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों को आखरी वक्त टालने की वजह से आप पर तनाव बन सकता है तनाव मुक्त होकर अपने कैरियर पर ध्यान दें
प्रेम – आज दांपत्य जीवन मधुर रहेगा मित्रों से मुलाकात तथा आपसी मेलजोल संबंधों में और अधिक निकटता लाएगा लव पार्टनर से विवाह की चर्चा होगी
स्वास्थ्य– आपके जीवन में पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत से राहत मिलेगी परंतु सावधानी रखना अति आवश्यक है भोजन उचित समय पर ही करें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप गाय को हरा चारा खिलाएं लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज दूसरों की गलतियों को माफ करना तथा रिश्तों को सहज बनाकर रखना आपकी विशेषता है आपका परिवार तथा समाज में वर्चस्व बना रहेगा किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा बनायें उसके बाद अमल करें आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी
वित्त – आज आप बाहरी गतिविधियों में अधिक समय व्यतीत करने की वजह से आपके अपने व्यक्तिगत काम अटक जाएंगे और इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा इस कारण आप अपने बच्चों की आवश्यकताओं पूरा करने में रुकावट आएगी इसकी वजह से घर की व्यवस्था भी बिगड़ सकती है अकारण ही आपका गुस्सा आपके लिए भी नुकसानदेह रहेगा
व्यवसाय– आज पुरानी प्रॉपर्टी के सेल परचेज से संबंधित व्यवसाय में महत्वपूर्ण डील होना संभव है किसी के साथ पार्टनरशिप की योजना बनाते समय पहले अच्छी तरह विचार विमर्श अवश्य कर लें नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस का माहौल खुशनुमा व तनाव मुक्त रहेगा
कैरियर – आज आपके पुराने क्लाइंट के साथ व्यवहार करते समय काम से जुड़ी सभी बातों की ठीक से चर्चा होगी और आपका कैरियर बेहतर बनेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच रोमांटिक वातावरण रहेगा ध्यान रखें कि विवाहेत्तर संबंध का असर आपकी सामाजिक छवि को खराब कर सकता है इसलिए सावधानी रखें
स्वास्थ्य– आज गैस व कब्ज की दिक्कत से परेशान रहेंगे खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप भगवान गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज अपने कार्यों को जल्दबाजी की बजाय सहज तरीके से सोच समझकर पूरा करने की कोशिश करें इससे आपके कार्य सुगमता से बनते जाएंगे कोई रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है इसलिए प्रयासरत रहें घर में मरम्मत संबंधी कार्यों की भी योजनाएं बनेंगी वह भी जल्दी पूरी होंगी
वित्त – आज आपकी जल्दबाजी व लापरवाही की वजह से कुछ काम अधूरे रह जाएंगे और काम अधूरा रहने पर आपको आर्थिक लाभ नहीं होगा इसलिए अपने प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करें
व्यवसाय– आज आप वर्तमान गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित रखें भविष्य संबंधी किसी भी योजना पर अभी ध्यान ना दें पेमेंट को समय पर कलेक्ट कर लें अभी और ज्यादा टालना उचित नहीं है वर्किंग महिलाएं अपने कार्य को लेकर कुछ तनावग्रस्त रहेंगी इसलिए कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें जल्दबाजी न करें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातें वक्त पर पूरी न हो पाना आपके लिए तकलीफ दायक हो सकती है लेकिन इसका असर आपकी रेपुटेशन पर नहीं पड़ेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो सकती है युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों के प्रति गंभीर और ईमानदार रहें लाईफ पार्टनर की आवश्यकताओं को पूरा करें
स्वास्थ्य– आज आप खांसी जुकाम जैसी परेशानी को बढ़ने ना दें लापरवाही ना करके अपना उचित इलाज अवश्य लें क्योंकि इससे आपको ज्यादा भी नुक्सान हो सकता है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आपके अगर कोई राजकीय काम रूके हुए हैं तो आज उनको पूर्ण करने का उचित समय है पिछले कुछ समय से चल रहे आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी घरेलू तथा कामकाजी महिलाएं अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभाने में सक्षम रहेंगी
वित्त – आज कुछ लोग पैसे के लालच में आकर नकारात्मक तरीके से लोग आपकी आलोचना या निंदा करेंगे परंतु चिंता ना करें आपका अहित नहीं होगा आर्थिक स्थितियों में किसी प्रकार की उठापटक रह सकती है इस समय फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाना आवश्यक है पड़ोसियों से संबंध खराब ना होने दें
व्यवसाय– आज अगर कोई व्यवसायिक काम रुका हुआ है तो आज उसे हल करने का उचित समय है आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी इस समय कर्मचारियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा ऑफिस के माहौल में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती है इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है
कैरियर – आज सरकारी क्षेत्र के लोगों को आज के दिन प्रगति प्राप्त हो सकती है विद्यार्थियों वर्ग को सफलता प्राप्त होगी
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं बेहतर होगा कि घर की बात बाहर ना जाए आपस में बैठकर ही बातचीत करने से समस्या सुलझ जाएगी
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य के प्रति सचेत तथा सावधान रहना जरूरी है जरा सी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है इसलिए बिल्कुल भी गलत आहार न लें सावधानी रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गौशाला में दाना का दान करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज अधिकतर समय पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में व्यतीत होगा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रुझान बढ़ेगा और आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा आप पूरी शिद्दत से अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे और आपको सफलता मिलेगी
वित्त – आज आप नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें बैंकिंग कार्य में किसी बात की रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहेगी आर्थिक मामलों में भी हाथ तंग हो सकता है परंतु किसी से पैसा उधार ना लें इस समय धैर्य और विवेक द्वारा स्थितियों का अवलोकन करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक व्यवस्था में सुधार आएगा अधिकतर काम समय पर पूर्ण भी हो जाएंगे छोटी मोटी परेशानियां आ सकती है परंतु आप अपनी प्रतिभा द्वारा उनका निवारण करने में सक्षम रहेंगे ऑफिस में चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य में ही ध्यान दें
कैरियर – आज एकाग्रता कम होने की वजह से काम संबंधित बातों से मन जल्दी भटकेगा मन को स्थिर करने के लिए प्रयास करते रहे
प्रेम – आज घर का वातावरण सकारात्मक रहेगा पारिवारिक जिम्मेदारियों से काफी हद तक राहत मिलेगी लव पार्टनर के साथ कोई नई योजना बनेगी वह आपको ऊंचाईयों ले जाएगी
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक काम का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है एसिडिटी की समस्या से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज आपके घर में नजदीकी लोगों के आगमन से मनोरंजन व उत्साह भरा माहौल रहेगा किसी धार्मिक आयोजन का प्रोग्राम भी बन सकता है इस समय प्रॉपर्टी से संबंधित कोई खरीद-फरोख्त की योजना बन रही है तो उस पर अमल करने के लिए उचित समय है
वित्त – आज आप अनजान लोगों पर अधिक भरोसा ना करें आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है और पैसे की लालच में आकर अापको शारीरिक नुक्सान भी पहुंचा सकते हैंअपनी योजनाओं व गतिविधियों को किसी के साथ भी शेयर ना
व्यवसाय– आज वर्तमान समय उपलब्धियों वाला है इस समय अपनी पूरी मेहनत व ऊर्जा अपने कार्यों के प्रति लगा दें आय के स्रोतों में वृद्धि होगी योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को संपन्न करें सभी काम व्यवस्थित रूप से पुरे होते जाएंगे ऑफिस में किसी भी काम को भविष्य के लिए ना टालें
कैरियर – आज काम संबंधित दस्तावेज पूरे न होने की वजह से काम में रूकावट आ सकती है
प्रेम – आज आप अपने किसी भी कार्य में जीवन साथी अथवा पारिवारिक लोगों की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा प्रेम संबंध भी भावुकता पूर्ण रहेंगे
स्वास्थ्य– आज सर्दी बढ़ने की वजह से छाती से संबंधित कुछ विकार उत्पन्न हो सकते हैं अपनी जीवनशैली को सुव्यवस्थित रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप भगवान को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज ग्रह स्थिति संतोषजनक है पिछले कुछ समय से जो लोग आपके खिलाफ थे, वही आज आपके पक्ष में आएंगे। संतान संबंधी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे इस समय अपनी प्रतिभा को पहचाने और पूरी ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित रखें
वित्त -आज ध्यान रखिए कि आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा सकते हैं दूसरों के मामले सुलझाने के चक्कर में कुछ लाभदायक मौके हाथ से निकलने की आशंका है दिखावे की प्रवृत्ति से भी दूर रहें
व्यवसाय– आज कार्यस्थल पर किसी प्रकार के लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति बन रही है इस समय अपने गुस्से व आक्रोश पर काबू रखना आवश्यक है नौकरी पेशा लोगों के लिए जल्दी स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं परंतु किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रभाव में ना आएं
लव– आपकी समस्याओं को सुलझाने में जीवन साथी तथा पारिवारिक सदस्यों का पूरा सहयोग रहेगा तथा आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे
स्वास्थ्य– आज बदलते मौसम से अपना बचाव रखें खांसी जुकाम जैसी एलर्जी होने की आशंका है
आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप दूर्वा से भगवान गणेशजी का पूजन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं क्रियान्वित होंगी ईश्वर के आशीर्वाद से आप उपलब्धियां भी हासिल कर लेंगे अभी का किया हुआ परिश्रम आगे चलकर लाभ देगा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है
वित्त – आज आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा आप अपने लक्ष्य ध्यान दें दूसरों बातों में ज्यादा ध्यान न दें
व्यवसाय– आज नौकरी तथा कार्य क्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी परंतु आपके सहकर्मी बॉस वगैराह आपको जानबूझकर परेशान कर सकते हैं इसलिए चौकन्ना रहने की भी आवश्यकता है हालांकि आपके ऊपर कोई भी नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा तरक्की में आई बाधाएं दूर होंगी
कैरियर – आज मन की चंचलता की वजह से काम में एकाग्र होना मुश्किल हो सकता है
प्रेम – आज दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा परिवार के साथ मौजमस्ती में भी समय व्यतीत होगा तथा किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जाने का आमंत्रण भी मिलेगा
स्वास्थ्य– आज वात पित्त संबंधी परेशानियां रहेंगी परंतु इसका ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं होगा फिर भी इस समय शारीरिक सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज इस समय आप कुछ नया सीखने के उत्सुक रहेंगे किसी खास व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा घर की मरम्मत व सुधार संबंधी योजना भी बनेगी जीवन के प्रति आपका सकारात्मक रवैया आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा तथा आप अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे
वित्त – आज आप पैतृक संपत्ति या किसी बंटवारे संबंधी बात की वजह से भाइयों से अनबन हो सकती है आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें मन में तरह तरह की आशंकाएं रहेंगी बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से दिक्कतें शेयर करें
व्यवसाय– आज व्यवसाय के लिए सफलता दायक समय है आप कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करेंगे और सफलता भी हासिल करेंगे अधिकारी वर्ग से संबंध मधुर रहेंगे नौकरी में किसी भी तरह का बदलाव फायदेमंद साबित होगा
कैरियर – आज काम की जगह आपके व्यक्तित्व का प्रभाव सकारात्मक दिखेगा
प्रेम – आज परिवार में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ नोकझोंक हो सकती है परंतु आपसी सूझबूझ से सुलझ भी जाएगी और रिश्तों में नई ताजगी भी आएगी रोमांस के मामले में समय उत्तम है
स्वास्थ्य– आज शारीरिक रूप से आप तंदरुस्त रहेंगे योगा तथा व्यायाम आदि पर ध्यान रखना स्वास्थ्य के लिए उत्तम है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप गाय को हरा चारा खिलाएं लाभकारी होगा