शुक्रवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज खास लोगों के बीच किसी गंभीर विषय पर चर्चा होगी जो कि बहुत ही सकारात्मक रहेगी आपके अधिकतर काम समय अनुसार संपन्न हो जाएंगे जिससे मन में सुकून रहेगा मेलजोल बढ़ाने में भी ध्यान दें यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे
वित्त – आज आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बहुत अधिक धन निवेश करेंगे इससे आपके धन की वृद्धि होगी और ख्याति प्राप्त होगी
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि छोटी सी गलती का बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है नौकरी पेशा व्यक्तियों को उनकी कार्य कुशलता की वजह से कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलेगी
कैरियर – आज काम की जगह अधिक जिम्मेदारी का भार ना लें
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा
स्वास्थ्य– आज गला खराब होने की वजह से बुखार जैसी स्थिति हो सकती है लापरवाही ना बरतें और अपना उचित इलाज लें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज आप प्रतिदिन की जिंदगी से अलग कुछ नई चीजें सीखने में समय व्यतीत करेंगे जिससे आपको आत्मिक खुशी भी मिलेगी अत्यधिक खर्च की स्थिति बनी रहेगी परंतु साथ ही आय के साधन भी बढ़ेंगे इसलिए दिक्कत महसूस नहीं होगी
वित्त – आज आप पर्सनल लाइफ में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें साथ ही अपनी शंकालु प्रवृत्ति जैसे स्वभाव को भी नियंत्रित रखें क्योंकि इस प्रकार से आप अपने वित्तीय संसाधनों को आगे नहीं बढ़ा सकते इसलिए अधिक शंका न करें
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में अचानक की कोई नया ऑर्डर मिलने से अतिरिक्त आय की भी परिस्थितियां बनेंगी साथ ही दैनिक कार्य भी सुचारु रुप से चलते रहेंगे सरकारी सेवारत लोगों को अपने मन मुताबिक कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है
कैरियर – आज नई नौकरी मिली हुए लोगों को अपने काम के प्रति अधिक जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे किंतु प्रेम संबंधों के मामले में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकते हैं अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान अवश्य करें
स्वास्थ्य– आज काम और थकान की वजह से सिर दर्द और कमजोरी जैसी समस्या रहेगी समय समय पर आराम करना और उचित आहार लेना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गरीब लोगों अन्न दान करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज आपकी किसी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान मिलेगी जिससे आपका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत होगा विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियां बनाएगा परिवार के लिए भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें
वित्त – आज कोई भी मेलजोल या मीटिंग के लिए जाते समय पहले उसके बारे में पूरी रूपरेखा अवश्य बना लें क्योंकि मुंह से निकली कोई नकारात्मक बात आपके लिए पछतावा पैदा कर सकती है क्योंकि इसरा प्रभाव आपकी वित्तीय योजना पर पड़ेगा
व्यवसाय- आज का दिन व्यस्तता पूर्ण रहेगा व्यवसायिक स्थल पर आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करेंगे दिन का अधिकतर समय मीटिंग आदि में ही व्यतीत हो जाएगा नौकरी पेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें
कैरियर – आज काम को और बेहतरीन करने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता है
प्रेम – आज दिन भर की भागदौड़ के बाद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व हास परिहास में व्यतीत करें जिससे आप थकान को भूल कर पुनः ऊर्जावान महसूस करेंगे
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखने के लिए योगा व्यायाम पर अधिक ध्यान दें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप भगवान गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज आपका उदारवादी तथा सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल की तरह सामने आएगा पारिवारिक जिम्मेदारियों में भी आपका पूरा सहयोग रहेगा घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी
वित्त – आज अचानक ही किसी महत्वपूर्ण काम के बनते बनते रुक जाने से कुछ तनाव रह सकता है किसी भी प्रकार का धन संबंधी लेनदेन आज स्थगित रखें इस समय नकारात्मक परिस्थितियों से परेशान होने की बजाय हल ढूंढने की आवश्यकता है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कोई भी नया काम ना शुरू करें इस समय अपने स्वभाव को बहुत ही सहज बनाकर रखें क्योंकि गुस्से की वजह से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं ऐसी ही सावधानी नौकरी पेशा लोगों को भी बरतने की जरूरत है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में रुचि बढ़ने की वजह से काम को और बेहतरीन तरीके से करने की आपकी कोशिश जारी रहेगी
प्रेम – आज वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे प्रेम संबंधों में भी आपसी तालमेल उचित बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज अपना रूटीन चेकअप अवश्य कराएं इस समय कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की आशंका लग रही है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप भगवान गणेश जी का अर्चन करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज बहुत समय बाद घर में मेहमानों के आने से सबको प्रसन्नता रहेगी। साथ ही कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा धन के निवेश संबंधी योजनाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित रखें
वित्त – आज नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें क्योंकि उनकी वजह से आपकी भी मान हानि हो सकती है इसका असर आपकी वित्तीय योजनाओं पर भी पड़ेगा गलत लोगों से दूरी बना कर रखे
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के बहुत ही बेहतरीन परिणाम हासिल होंगे परंतु पार्टनरशिप व्यवसाय में सहयोगी के साथ तालमेल बनाकर रखना अति आवश्यक है नौकरी पेशा व्यक्तियों से किसी प्रकार के पेपर वर्क में गलती हो सकती है सावधान रहें
कैरियर – आज प्रोजेक्ट या नौकरी में बदलाव न दिखना गुस्सा बढ़ा सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा घर के सदस्यों के मामले में अधिक हस्तक्षेप ना करें सबको अपने मन मुताबिक कार्य करने की स्वतंत्रता आवश्यक है
स्वास्थ्य– आज पेट व लीवर से संबंधित कोई परेशानी रह सकती हैं सुपाच्य व हल्का खानपान रखें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप चन्द्रमा को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज आप अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को अंजाम दे अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी परिवार के साथ मनोरंजन तथा सुख सुविधाओं संबंधी कार्यों में भी समय खुशनुमा व्यतीत होगा
वित्त – आज आपके वित्तीय संसाधनों में बदलाव होगा यह बदलाव आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय में अभी कुछ नया शुरू करने की अपेक्षा वर्तमान कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखना उचित है क्योंकि अभी ग्रह गोचर ज्यादा अनुकूल नहीं है कोई भी पेपर वर्क या आर्डर पूरा करते समय जांच पड़ताल अवश्य करें
कैरियर – आज वरिष्ठ अधिकारी के साथ वाद विवाद उत्पन्न हो सकते हैं इसलिए सावधानी रखें
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा अविवाहितों के लिए विवाह संबंधी खुशखबरी मिलने के योग बने हुए हैं
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी दिनचर्या को विशेष रूप से व्यवस्थित रखें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी दूर्वा अर्पित करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज आपके घर में खास मेहमानों के आने की वजह से काफी व्यस्तता रहेगी आप अपनी प्रतिदिन की व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौजमस्ती के लिए भी निकाल ही लेंगे संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है
वित्त – आज आपके कुछ विरोधी जलन की भावना से आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने के लिए कुछ झूठे आरोप लगा सकते हैं परंतु अपने गुस्से और आवेग पर कंट्रोल रखें तथा संयम से परिस्थितियों को संभाले आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेंगी
व्यवसाय– आज दिन की शुरुआत में काफी भागा दौड़ी रहेगी परंतु कुछ समय के बाद अचानक ही किसी की सहायता से काम बनने शुरू हो जाएंगे रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज कोई फायदेमंद डील फाइनल हो सकती है
कैरियर – आज शिक्षण से जुड़े व्यक्ति नई बातें सीख सकते हैं
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा लव पार्टनर से अच्छे संबंध बनेंगे
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक व्यस्तता की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान महसूस करेंगे इस समय अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखने की आवश्यकता है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा आज
वृश्चिक राशि
विवरण – आज बच्चों की परेशानियों को समझने और सुलझाने में व्यस्तता रहेगी कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल मिलाप के बेहतर परिणाम सामने आएंगे सामाजिक स्तर पर ही आपको एक नई पहचान हासिल होगी
वित्त – आज आप अपनी उपलब्धियों का ज्यादा दिखावा ना करें इससे आपके विरोधियों में जलन की भावना आएगी जो कि नुकसान दे सकती है धन संबंधी लेनदेन के कार्यों को ध्यानपूर्वक करने की आवश्यकता है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से कर्मचारियों के बीच मतभेद उत्पन्न कर सकता है इसलिए हर गतिविधि पर अपनी नजर अवश्य रखें परंतु आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम ही प्राप्त होंगे नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा करने में सफलता मिलेगी
कैरियर – आज उच्च पद पर स्थित महिलाएं बढ़ती जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगी
प्रेम – आज जीवनसाथी की अस्वस्थता के कारण आपका घर के कार्य में अपना सहयोग देना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा तथा परिवारजनों के बीच भी अच्छा तालमेल बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज जोड़ों व घुटनों से संबंधित दर्द उठ सकता है गैस व बादी वाली चीजों से परहेज करें और ठंड से भी अपना बचाव रखें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग 4 होगा शुभ रंग डार्क व्हाइट होगा आज आप भगवान नाम का स्मरण करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आपके जीवन में अगर कोई कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल रही है तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है इसलिए अपने पक्षों को मजबूत करके रखें दूर दराज संबंधियों और मित्रों से भी संबंध स्थापित होंगे और आपसी प्यार भी बढ़ेगा
वित्त – आज आप अपने व्यवसाय में ज्यादा निवेश न करें क्योंकि इस समय आपको धन के द्वारा बहुत सारी जिम्मेदारीयों को पूरा करना है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक दृष्टि से अभी समय ज्यादा लाभदायक तो नहीं है परंतु फिर भी गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने से अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन प्राप्त होगा
कैरियर – आज नौकरी करने वालों को पुरानी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें
स्वास्थ्य– आज कार्य की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है परंतु स्वास्थ्य उत्तम रहेगा मेडिटेशन में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप ज़रूरतमंद लोगों को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज अगर स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो आज उस पर गंभीरता से विचार करें इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है डेली रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ समय आत्मनिरीक्षण में भी अवश्य व्यतीत करें किसी असंभव कार्य को भी संभव बनाने में सक्षम रहेंगे
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के अपने लोगों से ही वाद विवाद न करें क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ सकती है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार आएगा इस समय अगर कोई भी व्यवसायिक संबंधी यात्रा करते हैं तो उसका कोई भी शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होगा
कैरियर – आज काम की जगह ध्यान न होने की वजह से आप बड़ा मौका खो सकते हैं
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच अहम का टकराव उत्पन्न हो सकता है जिसका असर परिवार की व्यवस्था पर भी पड़ेगा इसलिए सावधानी बरतें
स्वास्थ्य– आज गले में इंफेक्शन की वजह से खांसी व बुखार की स्थिति रहेगी अपना उचित इलाज लें तथा आयुर्वेद का भी इस्तेमाल करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान गणेश जी का पूजन-अर्चन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज इस समय आपकी लगन और मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं इसलिए अपने काम पर पूरी तरह समर्पित रहे घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हो सकता है इस समय मनोरंजन संबंधी किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा
वित्त – आज पुश्तैनी जायदाद से संबंधित कार्य में कुछ विलंब होगा परंतु बाद में काम शांति पूर्ण तरीके से निपट भी जाएगा इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
व्यवसाय– आज पब्लिक डीलिंग और मीडिया से संबंधित लोग अपने कार्यों में अधिक ध्यान दें क्योंकि इस समय अच्छा मुनाफा होने की संभावना है ऑफिस में अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट संभालकर रखें कोई इनका नाजायज फायदा उठा सकता है
कैरियर – आज काम में आर्थिक प्रगति दिखेगी लेकिन काम का श्रेय आपको पूरी तरह से नहीं मिल पाएगा
प्रेम – आज कुछ समय जीवनसाथी के साथ में मनोरंजन और शॉपिंग आदि में व्यतीत करें इससे आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती हैं इसलिए उनका उचित ध्यान रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – किसी अनुभवी तथा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगी तथा जीवन से जुड़े प्रत्येक कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया प्राप्त होगा आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा
वित्त – आज आपको कोई अचल सम्पत्ति मिल सकती है इस सम्पत्ति का सही प्रयोग करें क्योंकि इससे आपको कुछ नुकसान भी हो सकता है आप अपनी पूंजी के बारे में किसी भी न बताएं
व्यवसाय– दैनिक आय पहले से काफी अधिक बेहतर होगी किसी दूरदराज की पार्टी से कोई बहुत बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है इसलिए अपनी पार्टियों के साथ संपर्क मजबूत करके रखें नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा होने से राहत मिलेगी
कैरियर – काम से जुड़ा निर्णय लेते समय सतर्क रहें क्योंकि आपके अपने लोग भी धोखा दे सकते हैं
प्रेम – पारिवारिक गतिविधियों में आपका सहयोग व समर्पण वातावरण को और अधिक खुशनुमा बनाएगा अविवाहित लोगों के विवाह संबंधी कोई बातचीत उठ सकती है
स्वास्थ्य– खांसी जुकाम जैसी परेशानी रहेगी पॉल्यूशन और बदलते वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा