रविवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज सायं काल चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में गोचर करेंगे आज घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा तथा आपके योजनाबद्ध तथा डिसिप्लिन तरीके से कार्य करने की प्रणाली से कई कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे
वित्त – आज अत्यधिक कार्यभार की वजह से तनाव आपके ऊपर हावी हो सकता है परंतु बाहरी गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें उनसे आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है आज किसी को पैसे की उधारी देने से भी परहेज करें
व्यवसाय– आज इस समय व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है अपने संपर्क सूत्रों का दायरा और अधिक बढ़ाएं पारिवारिक तनाव को अपने काम पर हावी ना होने दें नौकरी पेशा लोगों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है
कैरियर – आज काम की वजह से भागा दौड़ी हो सकती है लेकिन टारगेट जल्दी पूरा होगा
प्रेम – आज पारिवारिक व्यवस्था शांतिपूर्ण रहेगी परंतु जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से घर पर भी अतिरिक्त समय देना होगा
स्वास्थ्य– आज ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी परेशानी बढ़ सकती है तनाव ना लें तथा अपनी नियमित जांच करवाएं
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप पंक्षीयो को दाना डालें लाभकारी होगा
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में गोचर करेंगे आज काम की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत तथा रुचि संबंधी गतिविधियों पर समय व्यतीत करेंगे ऐसा करना आपके अंदर दोबारा नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा रोजमर्रा की थकान से भी राहत मिलेगी आपको अपने व्यवहारिक दृष्टिकोण व उन्नत सोच द्वारा कोई उपलब्धि भी हासिल होंगी
वित्त – आज किसी पारिवारिक सदस्य के वैवाहिक जीवन में विघटन संबंधी समस्या उत्पन्न होने से तनाव का माहौल रहेगा परंतु आपकी सलाह और सुझाव से काफी हद तक समाधान भी मिलेगा रूपए पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें
व्यवसाय– आज बिजनेस में काम की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इस समय कुछ नुकसान होने के योग बन रहे हैं किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें क्योंकि कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है रूपए पैसे संबंधी कोई भी गतिविधि स्थगित रखें
कैरियर – आज मेटल से संबंधित कामों में बड़ा ऑर्डर प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज घर में अनुशासन पूर्ण वातावरण रहेगा पति पत्नी का आपसी सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाए रखने में सक्षम रहेगा
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक काम की वजह से पैरों तथा कमर में दर्द की समस्या रहेगी कुछ आराम भी लेना जरूरी है फिजियो थैरेपी इसका उचित इलाज है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप नमक मिलाकर कुत्ते को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में गोचर करेंगे आज मानसिक सुकून के लिए किसी धार्मिक स्थल पर आप कुछ समय व्यतीत करेंगे संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या का हल मिलने से तनाव दूर होगा अगर कोई भवन संबंधी निर्माण रुका हुआ है तो उसके संदर्भ में योजना बनाने का उचित समय है
वित्त – आज कुछ नजदीकी संबंधों को लेकर मन में भ्रम अथवा हताशा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं अपने विचारों में धैर्य व स्थिरता बनाकर रखें इसमें यात्रा संबंधी कोई भी गतिविधि स्थगित रखना उचित रहेगा क्योंकि इस समय धन की आवश्यकता है
व्यवसाय– आज बिजनेस में पब्लिक से संबंधित रिलेशन को और अधिक मजबूत बनाएं मीडिया और एडवरटाइजमेंट संबंधी कामों में भी ज्यादा ध्यान दें इस समय कामकाज में कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी हालांकि आप उनका सामना करने में सक्षम रहेंगे
कैरियर – आज वैद्यकीय क्षेत्र से जुड़े लोगों को ज्ञान प्राप्त करने की संधि प्राप्त होगी
प्रेम – आज पति पत्नी दोनों मिलकर घर परिवार की व्यवस्था संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं
स्वास्थ्य– आज सर्दी जुखाम वायरल आदि से परेशानी होगी इस समय मौसम से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज भगवान विष्णु को जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में गोचर करेंगे आज दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे निकट संबंधियों के घर में आगमन से किसी विशेष मुद्दे पर गंभीरता से विचार विमर्श होगा और कोई उचित समाधान भी मिलेगा
वित्त – आज काम का अत्यधिक बोझ अपने ऊपर लेने से तनाव रहेगा जिसका नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा दोस्तों के साथ घूमने फिरने में अपना समय और धन खर्च व्यर्थ ना करके अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अधिक ध्यान दें
व्यवसाय– आज भूमि की खरीद संबंधी कार्यों में कोई महत्वपूर्ण डील संपन्न हो सकती है तथा सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श होगा
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों की वजह से थोड़ा तनाव बना रह सकता है घबराए नही शान्ति बनाए रखें
प्रेम – आज विवाहित संबंधों में मधुरता रहेगी कोई पुरानी दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं
स्वास्थ्य– आज थकान और अनिद्रा की स्थिति से परेशान रहेंगे इसलिए अधिक से अधिक आराम लेने की भी जरूरत है अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य की सात प्रदक्षिणा करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में गोचर करेंगे आज कुछ समय अपनी रूचि पूर्ण कार्यों में भी व्यतीत करें इससे आपको आत्मिक व मानसिक खुशी मिलेगी और व्यस्तता भरी दिनचर्या की थकान भी दूर होगी बच्चों से संबंधित किसी समस्या का भी निवारण होगा
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि किसी महत्वपूर्ण वस्तु की चोरी होने या खोने की आशंका है युवा वर्ग आजकल अपने लक्ष्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं जो कि उनके भविष्य संबंधी योजनाओं को सफल होने में दिक्कत उत्पन्न कर सकता है इससे आपको आर्थिक नुक्सान भी झेलना पड़ सकता है
व्यवसाय– आज मशीनरी तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है इसलिए पूरी मेहनत और एकाग्रता से अपने काम पर ध्यान दें इस समय परिस्थितियां और भाग्य आपके पक्ष में काम कर रहे हैं परंतु किसी को पैसा उधार नहीं देना है
कैरियर – आज मीडिया से जुड़े लोगों को काम के नए अवसर प्राप्त होंगे
प्रेम – आज घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह पारिवारिक वातावरण को सुखमय बनाकर रखेगा प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु नकारात्मक विचार आपके मनोबल में कमीं ला सकते हैं इसलिए उत्तम प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप जल में हल्दी मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में गोचर करेंगे पारिवारिक व्यवस्था में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें। इस समय बच्चों की संगति व क्रियाकलापों पर भी नजर रखना आवश्यक है। भाइयों के साथ चल रहे मतभेद किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहे
वित्त – आर्थिक पक्ष कुछ मजबूत बनेगा। दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट-टुगेदर रहेगी। तथा समय खुशनुमा और मनोरंजन पूर्ण व्यतीत होगा। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय घर के सदस्यों का सहयोग व सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी
व्यवसाय– इस समय कार्यक्षेत्र में बदलाव करने संबंधी योजनाएं सफल रहेंगी। और आपको सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। नौकरी में आपके ऊपर कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है
कैरियर – नौकरी में बदलाव लाने की आपकी कोशिश सफल रहेगी फिर भी मनचाहा प्रोफाइल मिलने के लिए वक्त लग सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी में आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा परंतु किसी विपरीत व्यक्ति से व्यवहार करते समय मर्यादा का अवश्य ध्यान रखें
स्वास्थ्य– आज काम की अधिकता का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा समय समय पर उचित आराम भी लें तथा साथ ही पौष्टिक आहार लेना भी आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज लाल कपड़े में खड़ी हल्दी को बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांधे लाभकारी होगा
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में गोचर करेंगे आज समान विचारधारा वाले लोगों से संपर्क बनेंगे आपके किसी खास हुनर तथा नॉलेज की तारीफ होगी युवाओं की कोई उत्तम प्रतिभा उभरकर लोगों के सामने आएगी राजकीय कार्यों को पूरा करने के लिए समय उत्तम है
वित्त – आज सावधान रहें कि पैसा आने से पहले जाने का रास्ता भी तैयार रहेगा इसलिए फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें इस समय किसी भी अनचाही यात्रा से परहेज करें इससे सिर्फ थकान और समय की बर्बादी के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा
व्यवसाय– आज साझेदारी संबंधी व्यवसाय में कुछ गलतफहमी तथा वैचारिक मतभेद के कारण काम में अवरोध की स्थिति रहेगी नौकरी में कार्यभार बढ़ने से मन मस्तिष्क में तनाव रहेगा बेहतर होगा कि अपने कार्यभार को दूसरों के साथ बांटने का प्रयास करें
कैरियर– आज काम से संबंधित बातों के बारे में निर्णय लेना आपके लिए आज कठिन होगा
प्रेम – आज घर में सुख शांति भरा वातावरण रहेगा प्रेम प्रसंगों के अवसर बनेंगे परंतु उनका असर अपने व्यवसाय पर ना प़ड़ने दें
स्वास्थ्य– आज पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी और स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग मिट्टी कलर होगा आज आप सात साबुत हल्दी को जल में प्रवाहित करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में गोचर करेंगे आज अगर घर में कुछ परिवर्तन या सुधार संबंधी कार्यों की योजना बन रही है तो वास्तु सम्मत नियमों का भी अवश्य पालन करें इससे घर में सकारात्मकता आएगी कोई रुका हुआ महत्वपूर्ण कार्य भी आज आसानी से संपन्न हो सकता है
वित्त – आज कोई नजदीकी मित्र या रिश्तेदार ही जलन की भावना से आपके खिलाफ अफवाह फैला सकते हैं इसलिए सचेत रहें और किसी को भी धन न दें विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने लक्ष्यों को आंखों से ओझल ना होने दें तथा नकारात्मक और व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहें
व्यवसाय– आज व्यापार व कामकाज को लेकर आप बहुत अधिक गंभीर तथा समर्पित रहेंगे इस समय घर के लोगों का सहयोग व मार्गदर्शन आपके लिए उत्तम भविष्य का रास्ता खुलेगा नौकरी में बॉस व अधिकारी आपके कार्यों से संतुष्ट होकर पदोन्नति भी दे सकते हैं
कैरियर – आज विदेश में पढ़ने वाले व्यक्ति काम से संबंधित अवसर प्राप्त कर सकते हैं
प्रेम – आज घर में सुख शांति का माहौल रहेगा परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंध आपके पारिवारिक जीवन में जहर घोल सकते हैं
स्वास्थ्य– आज किसी छोटी सी बात को लेकर सिर दर्द अथवा माइग्रेन उठ सकता है तनाव ना लें तथा समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप साबुत हल्दी को लाल कपड़े में बांध कर दान करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में गोचर करेंगे आज इस समय ग्रह स्थितियां सम्मानजनक बनी हुई हैं आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे आपको उचित सफलता हासिल होगी परंतु प्रॉपर्टी की खरीद संबंधी अगर कोई कार्य बन रहा है तो उसके संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें
वित्त – आज आलस और मौज मस्ती में समय व्यर्थ ना करें इसकी वजह से आप अपनी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को खो सकते हैं और धन के लिए परेशान रह सकते हैं दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहें तथा जीवन की वास्तविकता से सामना करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक क्षेत्र में सारे फैसले खुद ही लें आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें क्योंकि इनमें समय व्यर्थ होने के अलावा कुछ नहीं हासिल होगा नौकरी में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे साथ ही प्रमोशन भी संभव है
कैरियर – आज शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोग पीएचडी या उच्च शिक्षण से संबंधित निर्णय ले पाएंगे
प्रेम – आज पति पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे तथा घर का वातावरण खुशनुमा व सौहार्दपूर्ण बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज बुरी आदतों तथा बुरी संगत से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इनका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य और मान सम्मान पर पड़ेगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप तेल में साबुत हल्दी को गर्म करके शरीर में लगाएं लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में गोचर करेंगे आज कुछ नया करने की उमंग व जोश रहेगा धर्म तथा अध्यात्म में भी रुचि बढ़ेगी विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित परीक्षा का सकारात्मक परिणाम मिलने से बहुत ही सुकून मिलेगा व्यस्तता के बावजूद आप अपने लिए तथा परिवार के लिए उचित समय निकाल लेंगे
वित्त – आज लॉटरी जुआ सट्टा आदि जैसे कार्यों से दूर रहें क्योंकि इस समय अत्यधिक नुकसान की परिस्थितियां बनी हुई है व्यर्थ के कार्यों में पैसा खर्च होगा बिना बात के किसी से भी ना उलझें
व्यवसाय– आज व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना काफी समय से बना रहे थे आज उस पर कार्य करने का उत्तम समय है अपने महत्वपूर्ण फैसले तुरंत लें आलस व लापरवाही करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा
कैरियर – आज नौकरी करने वालों को नए प्रोजेक्ट द्वारा बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है
प्रेम – आज पति पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी किसी विपरीत मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी
स्वास्थ्य– आज ज्यादा मेहनत व परिश्रम की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन सकता है कुछ समय मनोरंजन में व्यतीत करने से स्वयं को हल्का महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान सूर्य का अर्चन करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में गोचर करेंगे आज परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने से कोई उचित परिणाम सामने आएगा युवाओं को भी कैरियर से संबंधित कोई नया अवसर मिल सकता है किसी खास व्यक्ति से मुलाकात आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी
वित्त – आज कुछ नई जिम्मेदारियां आने से व्यस्तता बढ़ सकती है परंतु ये गतिविधियां आपके लिए सकारात्मक रहेंगी इसलिए चिंता ना करें पूंजी निवेश करते समय पहले पूरी तरह तहकीकात करना आवश्यक है
व्यवसाय– आज राजकीय कामों में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है इसलिए मौके को हाथ से ना जाने दें साथ ही नए कार्य की शुरुआत मे भी पूरी मेहनत व परिश्रम बनाकर रखें नौकरी में छोटी मोटी परेशानियां आ सकती हैं
कैरियर – आज पैसों से संबंधित रखा टारगेट आपका पूरा होगा और आपको प्रसन्नता भी होगी
प्रेम – आज व्यवसायिक भागदौड़ की वजह से दांपत्य जीवन में प्रेम का मजा नहीं उठा पाएंगे युवा वर्ग भी अपने प्रेम संबंधों के प्रति ईमानदार व मर्यादित रहें
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
विवरण – आज सायं काल में चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में गोचर करेंगे आज अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ मिलकर विचार विमर्श करें अवश्य ही सफलता मिलेगी परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य संपन्न करने की भी योजनाएं बनेगी
वित्त – आज संतान की तरफ से कोई नकारात्मक बात पता चलने से मन खिन्न रहेगा परंतु परिस्थिति को गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें व्यर्थ के उपाय करने की अपेक्षा अपने कर्म पर विश्वास रखें और मेहनत करके ही धन कमाए
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा किसी वरिष्ठ व्यक्ति की राय आपके लिए भाग्य उदय कारक साबित होगी सरकारी सेवारत व्यक्तियों को ऑफिस संबंधी किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना मिल सकती है साथ ही उन्नति के भी अवसर बनेंगे
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज परिवार के साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें पारिवारिक सदस्यों की देखभाल करना आपका दायित्व है किसी नजदीकी मित्र के आगमन से सबको खुशी मिलेगी
स्वास्थ्य– आज ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या बढ़ सकती है अपनी नियमित जांच करवाएं और उचित इलाज भी लें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य को नमस्कार करें लाभकारी होगा