वीरवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज धार्मिक संबंधी कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी समान विचारधारा के वाले किसी व्यक्ति से संपर्क करना आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा तथा जीवन स्तर को सुधारने के लिए सिद्धांत वादी तथा व्यापक दृष्टिकोण भी रखेंगे
वित्त– आज घर की विलासिता संबंधी चीजों की खरीदारी में धन खर्च होगा जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है इसलिए आवश्यकता अनुसार ही धन खर्च करे अपनी मूल्यवान वस्तुओं को बहुत संभालकर रखें उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है
व्यवसाय– आज कामकाज का अत्यधिक बोझ रहेगा परंतु अधिकतर काम समय पर निपट भी जाएंगे कहीं से कोई रुका हुआ या अटका हुआ रुपया मिलने से राहत मिलेगी तथा व्यापार में लिए गए ठोस तथा महत्वपूर्ण निर्णय फायदेमंद साबित होंगे
कैरियर – आज काम संबंधित बातों में अधिक मेहनत लेने की तैयारी होने की वजह से किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचे बिना आप शांत नहीं बैठेंगे
प्रेम – आज जीवनसाथी का भरपूर सहयोग रहेगा तथा अपने प्रियजनों और पारिवारिक लोगों की परवाह करना आपके मान सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा
स्वास्थ्य– आज वर्तमान मौसम की वजह से सुस्ती और आलस हावी हो सकते हैं इस समय अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखना अति आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान विष्णु को चन्दन का लेप लगाएं लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में आज आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा साथ ही महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क भी मजबूत होंगे विद्यार्थी गण अपनी कार्य क्षमता पर पूरा विश्वास रखें इस समय वे पूरी तरह अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे
वित्त – आज आपका ध्यान कुछ नकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो सकता है परंतु उनसे दूरी बनाकर रखना आवश्यक है किसी को पैसा उधार भी ना दें क्योंकि वापसी की उम्मीद नहीं है युवा वर्ग मौजमस्ती से ध्यान हटाकर कैरियर की तरफ फोकस रहें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल रहेंगी तथा निकट भविष्य में इनके उचित परिणाम प्राप्त होने वाले हैं स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक साबित होगा
कैरियर – आज उच्च अधिकारियों के साथ बात करते समय उचित शब्द का इस्तेमाल करें
प्रेम – आज आप अपनी किसी भी योजना को कार्य रूप देने में अपने जीवन साथी की सलाह अवश्य लें उनकी सलाह आपके लिए संजीवनी का कार्य करेगी
स्वास्थ्य– आज आपके घुटनों तथा टांगों का दर्द बढ़ सकता है वायु बादी वाली चीजों के खानपान से परहेज रखें
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज संतान की किसी समस्या को हल करने में आपका सहयोग सकारात्मक रहेगा आज पड़ोस की सामाजिक गतिविधियों में भी आपका वर्चस्व बना रहेगा प्रॉपर्टी के विक्रय संबंधी योजनाएं सफल होंगी परिवार में भी खुशी भरा माहौल रहेगा
वित्त – आज व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चे की अधिकता रहेगी इससे आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है और आप यह भी ध्यान रखें कि किसी को पैसा उधार ना दें अन्यथा वापसी की उम्मीद नहीं है
व्यवसाय– आज आपके किसी व्यवसाय में साझेदारी की योजना बन रही है तो तुरंत उस पर अमल करें इस समय परिस्थितियां लाभदायक है साथ ही धन प्राप्ति के ग्रह योग बने हुए हैं कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का परिवर्तन करना भी लाभदायक रहेगा
कैरियर – आज मार्केटिंग क्षेत्र के व्यक्ति काम करते समय अधिक ध्यान पूर्वक काम करें
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध रहेंगे परंतु किसी नजदीकी रिश्तेदार के हस्तक्षेप की वजह से कुछ गलतफहमी भी हो सकती है
स्वास्थ्य– आज इस समय चोट या एक्सीडेंट होने जैसी आशंका लग रही है वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और अपना ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान शालिग्राम को चने के लड्डुओं का भोग लगाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मिलने का अवसर प्राप्त होगा धार्मिक क्रियाकलापों में भी व्यस्तता बनी रहेगी जिससे तन और मन दोनों प्रफुल्लित रहेंगे मित्रो की सलाह भाग्योदय दायक साबित होगी कोर्ट केस में भी स्थिति आपके पक्ष में होने के योग हैं
वित्त – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति पर ज्यादा ध्यान रखें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपको किसी साजिश या षड्यंत्र में उलझ सकते हैं इससे आर्थिक निवेश संबंधी कार्यों में बहुत सोच समझकर ही निर्णय लें यदि संभव हो तो उन्हे फिलहाल टालने में ही भलाई है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक गतिविधियों में सकारात्मक हलचल का समय है महत्वपूर्ण आर्डर मिलने से आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो जाएगी अगर स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो उसे अभी कुछ समय के लिए स्थगित रखें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में प्रगति दिखेगी इससे आपका कैरियर और भी बेहतर बनेगा
प्रेम – आज घर परिवार की सुख शांति के लिए जीवनसाथी की पूर्ण समर्पण की भावना रहेगी घर का वातावरण बहुत ही सुखमय तथा शांतिपूर्ण रहेगा
स्वास्थ्य– आज अत्यधिक मेहनत की वजह से नसों में खिंचाव और दर्द की शिकायत रहेगी समय समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप चने की दाल का दान करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज आपके मस्तिष्क में नई नई योजनाएं बनेगी जो कि घर तथा व्यवसाय दोनों के लिए बेहतर साबित होंगी इसलिए उन पर तुरंत अमल करना भी शुरू करें घर पर सगे संबंधियों का आगमन तथा मेल मिलाप घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा
वित्त – आज आप किसी भी प्रकार का निवेश करें तो उसके बारे में ज्यादा शोर न करें क्योंकि इससे आपकी योजना बिफल हो सकती है इसलिए अपनी आर्थिक योजना को गुप्त रखें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कुछ सुधार संबंधी निर्माण में बहुत अधिक खर्चा हो जाएगा परंतु आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे इसलिए आर्थिक संबंधी दिक्कत नहीं आएगी युवा वर्ग की भी पारिवारिक बिजनेस में रुचि बढ़ेगी
कैरियर – आज महिलाओं को काम की जगह कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है
प्रेम – आज जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है परंतु आपका उनकी देखभाल करना तथा पारिवारिक कार्यों में सहयोग करना आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा
स्वास्थ्य– आज इस समय चिंता और तनाव की वजह से सिर दर्द रहेगा कुछ समय मेडिटेशन और योगा में भी व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज अभी तक जो आपने अपनी कार्यशैली में परिवर्तन संबंधी योजनाएं बनाई थी आज उन पर अमल करने का उचित समय है आप अपने कार्य को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे घर की देखरेख तथा सुख सुविधाओं संबंधी कार्यों में भी आपका बेहतरीन समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आपका पैसा घर परिवार में किसी के स्वास्थ्य को ठीक करने में खर्च हो सकता है इससे आपकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है इसलिए आप अपने लोगों की तरफ ध्यान दें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से राहत मिलेगी परिवर्तन संबंधी योजनाएं जल्दी क्रियान्वित होंगी पार्टनरशिप के व्यवसाय में अभी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें अभी उसमें नए कार्यों की शुरुआत ना करें
कैरियर – आज विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है इससे इनका कैरियर अच्छा बनेगा
प्रेम – आज जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से घर तथा व्यवसाय दोनों जगह बेहतर सामंजस्य बनाकर रखने में सक्षम रहेंगे तथा पारिवारिक व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु अपने ब्लड़ प्रेशर की जांच नियमित करवाएं
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज किसी धार्मिक आयोजन में आपकी व्यस्तता रहेगी आपका सिद्धांतवादी तथा व्यापक दृष्टिकोण समाज में आपकी छवि को और अधिक निखारेगा कोई रुका हुआ या अटका हुआ पैसा मिलने के लिए उचित योग बने हुए हैं।
वित्त – आज भोग विलासिता से संबंधित चीजों पर खर्च होने से बजट गड़बड़ा सकता है इसलिए अपने शान शौक और आवश्यकताएं कम करें क्योंकि इस समय समय आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है
व्यवसाय– आज आप कार्यक्षेत्र में कुछ ठोस तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जो कि आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित भी होंगे कामकाज का बोझ अधिक रहेगा परंतु आपकी कार्य क्षमता व कुशलता द्वारा समस्या का समाधान भी निकालने में सक्षम रहेंगे
कैरियर – आज लॉ से संबंधित कैरियर में काम के नए अवसर प्राप्त होंगे
प्रेम – आज आपके कार्य में जीवनसाथी का सहयोग आपकी चिंताओं को कम करेगा तथा आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लेमन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज इस समय आपने उपलब्धियां उम्मीद संबंधी जो सपने सजाए थे वे काफी हद तक पूरे होने वाले हैं इसलिए पूरे जोश व मेहनत के साथ अपने कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें स्वयं को साबित करने के लिए स्थितियां बेहतरीन समय का निर्माण कर रही है
वित्त – आज आपका वाहन खराब होने से काफी बड़ा खर्चा सामने आएगा अगर घर में किसी नवीन वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी की योजना बन रही है तो आज स्थगित ही रखें क्योंकि अभी समय अनुकूल नहीं है कुछ समय रुककर ही लेन देन की योजना बनाएं
व्यवसाय – आज प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्यों में वांछित सफलता प्राप्त होगी किसी वरिष्ठ व्यक्ति या उच्चाधिकारी से विवाद अथवा झगड़ा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी नौकरी में भी परेशानी उत्पन्न हो सकती है इसलिए धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है
कैरियर – आज काम की जगह नयापन लाने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपकी उन्नति रुकी हुई है
प्रेम – आज आप प्रबलता से प्रेम और रोमांस के विषयों की तरफ आकर्षित होंगे पति पत्नी के बीच के संबंध सुखद बने रहेंगे
स्वास्थ्य– आज खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखें अन्यथा लापरवाही की वजह से पेट खराब रह सकता है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग डार्क येलो होगा आज आप भगवान विष्णु को कमल पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज कुछ समय अपनी रुचि संबंधी कार्यों को करने में भी व्यतीत करें इससे आप अपने आप को दोबारा फ्रेश महसूस करेंगे तथा अपनी दिनचर्या संबंधी कार्यों में पूरी ऊर्जा के साथ ध्यान लगा पाएंगे विद्यार्थियों को किसी विदेश संबंधी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है
वित्त – आज आप कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें नहीं तो किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं इसलिए सावधानी रखें
व्यवसाय– आज पार्टनरशिप संबंधी किसी भी कार्य में पारदर्शिता बनाकर रखना अति आवश्यक है थोड़ी सी गलतफहमी संबंधों को खराब कर सकती है व्यवसाय संबंधी किसी भी गतिविधि में आज पैसा ना लगाएं
कैरियर – आज काम संबंधित बातों में आपको अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज अपनी थकान और तनाव को दूर करने के लिए पारिवारिक लोग आपकी जरूरतो का पूरा ध्यान रखेंगे तथा आपसी संबंध भी खुशनुमा रहेंगे
स्वास्थ्य– आज मौसम में बदलाव की वजह से जोड़ों व घुटनों में दर्द की समस्या रहेगी इस समय गैस व बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान विष्णु का तुलसी से अर्चन करें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आप पिछले कुछ समय से आपने अपनी आंतरिक ऊर्जा को समझने के लिए जो प्रयास किए हैं उनकी वजह से आपके व्यवहार में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन आएगा दूसरों के दुख दर्द और तकलीफ में उनकी सहायता करना आपका विशेष गुण रहेगा परिवार और समाज में आपकी छवि भी उत्तम बनेगी
वित्त – आज आप प्रॉपर्टी या वाहन से संबंधित लोन लेने का प्लान बन रहा है तो आज उसे स्थगित रखना बेहतर रहेगा इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में नहीं है अकस्मात के खर्चे आने की भी संभावना है इस समय फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें आपके लिए अच्छा होगा
व्यवसाय– आज आप पिछले कुछ समय से धन संबंधी दिक्कतों के कारण जो प्रोडक्शन के कार्य रुके हुए थे आज उनमें पुनः गति आएगी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने ऑफिशियल कार्यों के प्रति ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में अधिक बदलाव ना करें ज्यादा बदलाव से आपका भी बदलाव हो सकता है
प्रेम – आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में उनका सहयोग करना आपके आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा
स्वास्थ्य– आज सिर दर्द व मानसिक थकान रहेगी अत्यधिक सोच विचार में समय व्यतीत ना करें तथा कुछ समय अपनी रूचि पूर्ण कार्यों में भी लगाएं
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाईट येलो होगा आज आप केले के पेड़ से दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज आपके घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा आपसी विचारों का आदान प्रदान घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा किसी विशेष मुद्दे पर भी विचार विमर्श हो सकता है युवाओं को किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सानिध्य में अपनी समस्या का हल मिल सकता है
वित्त – आज आप शेयर बाजार के कार्यो में ज्यादा निवेश न करें क्योंकि इस समय ज्यादा फायदा के योग कम बन रहें हैं इसलिए सीमित निवेश करें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में किसी कर्मचारी की लापरवाही से कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा कि अधिकतम निर्णय आप स्वयं ही लें अपनी देखरेख में ही ऑर्डर तैयार करवाएं नौकरी पेशा व्यक्तियों की ऑफिस के मित्रों के साथ गेट टुगेदर करने की योजना बनेगी
कैरियर – आज आर्थिक आवक को बढ़ाने के लिए योजना बनाकर उस पर काम करना तुरंत शुरू करें
प्रेम – आज पति पत्नी के आपसी संबंध मधुर रहेंगे प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां बढ़ेंगी
स्वास्थ्य– आज सर्वाइकल और कंधों में दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं इस समय एक्सरसाइज और योगा पर भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप गाय को चने की रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज कुछ बाद परिस्थितियां आपके लिए कुछ अप्रत्याशित लाभ उत्पन्न कर रही है अगर कोई कोर्ट केस संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज उसका फैसला आपके हक में हो सकता है किसी राजनैतिक व्यक्ति द्वारा आपको कोई उपलब्धि भी हासिल होने वाली है
वित्त – आज आपकी आय के साथ साथ व्यय की भी स्थिति रहेगी अपने अनावश्यक खर्चो पर रोक लगाएं अपनी कोई भी योजना किसी के समक्ष शेयर ना करे अन्यथा आपको ही हानि का सामना करना पड़ सकता है युवा वर्ग घूमने फिरने में अपना समय व्यतीत करके अपना ही नुकसान कर बैठेंगे
व्यवसाय– आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को सावधानीपूर्वक करें किसी भारी व्यक्ति की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं नौकरी पेशा व्यक्ति अपने पेपरवर्क को सावधानीपूर्वक करें क्योंकि इस समय किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका बन रही है
कैरियर – आज व्यापार संबंधित लोगों को नए भागीदार मिलने की वजह से फायदा हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी इस समय लापरवाहीपूर्वक ना करके तुरंत इलाज कराएं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा