रविवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज किसी भी प्रकार की दुविधा के समय परिवार जनों का सहयोग आपके लिए मददगार साबित होगा तथा पिछले कुछ समय से चल रही उथल पुथल से कुछ राहत भी मिलेगी कुछ समय किसी धार्मिक स्थल अथवा एकांत में व्यतीत करने से आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे
वित्त – आज आप अपने भाई बहनों के साथ मिलकर वित्तीय योजनाओं पर विचार विमर्श करेंगे और वित्तीय योजनाओं को क्रियान्वित भी करें और बेहतर होगा कि नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में नए कार्यों के सुअवसर प्राप्त होंगे मुश्किलों के बावजूद आप कामयाब होने में सक्षम रहेंगे परंतु प्रत्येक गतिविधि को अपनी देखरेख में ही करवाएं सरकारी काम में किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग अवश्य लें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों का संयम और धैर्य से सामना करना होगा
प्रेम – आज जीवनसाथी का सहयोग व सलाह आपके मनोबल को बढ़ाएंगे उन्हें कोई तोहफा देना आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा अपनी दिनचर्या और खानपान संबंधी गतिविधियों को व्यवस्थित रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज आपके स्वभाव में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान मिलेगा तथा घर परिवार संबंधी व्यवस्था को बनाए रखने में भी आपका विशेष सहयोग बना रहेगा
वित्त – आज आप ध्यान रखें भावुकता में बहकर आप अपनी कोई भी महत्वपूर्ण बात किसी के साथ शेयर ना करें क्योंकि भविष्य में ये बातें आपके लिए नुकसानदायक होगी और वित्तीय योजनाओं में रुकावटे आएगी इसलिए प्रत्येक कार्य सोच समझकर ही करें
व्यवसाय– आज अपने व्यावसायिक कार्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन लाने का प्रयत्न न करें बल्कि जैसा चल रहा है उसी पर ध्यान केंद्रित रखें इस समय अपनी ऊर्जा और जनसंपर्क को और अधिक विस्तृत करने में लगाएं नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति ज्यादा एकाग्रचित्त रहें
कैरियर – आज काम से संबंधित जिम्मेदारियां अच्छे से निभाने की वजह से लोगों का आप के प्रति विश्वास बढ़ेगा
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण मधुर बना रहेगा तथा सभी सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य एवं सहयोग की भावना रहेगी
स्वास्थ्य– आज मौसम के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए देसी व आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें सिर दर्द और माइग्रेन जैसी तकलीफ को दूर करने के लिए आयुर्वेद द्वारा उपचार प्राप्त होगा
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज दिन की शुरुआत कार्य सिद्धिदायक रहेगा लोग आपकी प्रतिभा के कायल होंगे तथा आप अपने दायित्वों का निर्वाह भी बखूबी कर पाएंगे परिवार के साथ शॉपिंग तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी आनंददायक समय व्यतीत होगा
वित्त – आज आपके किसी घनिष्ठ व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी वजह से आपका दिल दहल जाएगा आज कोर्ट से संबंधित कोई मामला उलझा हुआ सुलझ जाएगा और आपका रुका हुआ धन भी मिल जाएगा
व्यवसाय– आज व्यवसाय में प्रोडक्शन के साथ साथ क्वालिटी को बढ़ाने में भी अपना ध्यान लगाएं क्योंकि इस समय ऑर्डर से संबंधित कोई परेशानी आ सकती है मीडिया लेखन आर्ट आदि जैसे कार्यों के लिए समय बेहतरीन है
कैरियर – आज काम की जगह पैसों से संबंधित व्यवहार संभलकर करने होंगे किसी और की वजह से आपको परेशानी हो सकती है
प्रेम – आज प्रेम संबंधों में नजदीकियां रहेगी अविवाहितों के लिए भी कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है
स्वास्थ्य– आज कमर तथा पैरों में दर्द जैसी समस्या रहेगी खानपान तथा दवाइयों का विशेष ध्यान रखें श्वसन से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान शिव को शीतल जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज आपके किसी राजनीति संपर्क द्वारा आपको फायदा हो सकता है पता आप पूरे परिश्रम तथा मनोयोग द्वारा आज की दिनचर्या को व्यवस्थित करने तथा कार्य को पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे विद्यार्थियों का भी अपनी पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा
वित्त – आज आप सही काम ना करने की वजह से परिस्थिति आपकी बिगड़ रही हैं इसलिए सुधार लाएं अभी भी वक्त आपके पक्ष में है अपने काम को ध्यान पूर्वक करें जिससे आपको मुनाफा हों
व्यवसाय– आज अपनी घरेलू परेशानियों तथा नकारात्मक विचारों को व्यापार पर हावी ना होने दें इस समय अपने कार्यों को पूरी तन्मयता से करना आपके लिए और अधिक उपलब्धियां हासिल करवाएगा प्रॉपर्टी संबंधी कार्य में कोई बड़ी डील हो सकती है
कैरियर – आज अपनी क्षमता से अधिक काम लेने की वजह से आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है
प्रेम – आज व्यक्तिगत जीवन और लव लाइफ दोनों में भी आप संतुलन बना नहीं पा रहे हैं जिसकी वजह से पार्टनर का आपके प्रति रवैया बदलने लगेगा
स्वास्थ्य– आज मनःस्थिति बेहतर बनाए रखने के लिए योगा और मेडिटेशन में भी ध्यान दें शीघ्र ही आप अपने अंदर सकारात्मक परिवर्तन पाएंगे
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप जल चीनी मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
सिंह राशि
विवरण – आज दूसरों पर उम्मीद रखने की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास बनाए रखें आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे इस समय प्रकृति आपकी तरक्की के नए रास्ते खोल रही है तथा परिस्थितियां भी अनुकूल बना रही हैं
वित्त – आज विद्यार्थी वर्ग किसी प्रोजेक्ट के असफल होने से तनाव में रह सकते हैं क्योंकि उनको आर्थिक मुनाफा होने वाला था परंतु हिम्मत हारने की बजाए दोबारा कार्यों पर ध्यान दें आज किसी को भी पैसा उधार देने से परहेज करें क्योंकि वापसी असंभव है
व्यवसाय– आज व्यापार में परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी स्टाफ के सहयोग से सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे इसलिए अपना ध्यान व्यवसाय संबंधी कुछ नई गतिविधियों पर भी लगाएं नौकरी में कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से कार्यभार भी बढ़ सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए जरूरत से अधिक वक्त लग सकता है
प्रेम – आज काम की अधिकता की वजह से परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन परिवार जनों का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सकारात्मक बनाकर रखेगा आपके द्वारा रखा गया प्रेम का प्रस्ताव सामने वाले व्यक्ति स्वीकार करेंगे
स्वास्थ्य– आज गिरने या चोट लगने जैसी आशंका बन रही है इस समय वाहन बहुत ही सावधानी पूर्वक चलाने की आवश्यकता है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान सूर्य अर्घ्य दें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज परिवार से संबंधित कोई बड़ा निर्णय आप ध्यान पूर्वक लेने की कोशिश करेंगे लेकिन लोगों द्वारा सहयोग प्राप्त ना होना आपके लिए समस्या का कारण हो सकता है पारिवारिक प्रॉपर्टी या व्यापार को आगे बढ़ाने का जज्बा आपको सफलता प्रदान करेगा लेकिन इससे संबंधित निर्णय लेते समय अपने ऊपर कोई भी या किसी का भी दबाव न बनने दें
वित्त – आज परिस्थितियां और भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में हैं परेशानियों से राहत मिलेगी कोई पॉलिसी आदि में मैचोर होने के कारण धन के निवेश संबंधी कुछ योजनाएं भी बनेंगी घर के बड़े बुजुर्गों की राय अवश्य लें
व्यवसाय– आज दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों की योजना बनाना शुरू कर दें समय उत्तम तथा सफलतादायक है परंतु सरकारी कार्य में किसी प्रकार की रुकावट आ सकती है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लिए बिना कोई भी कदम ना उठाएं
कैरियर – आज नौकरी करने वाले लोगों को व्यापार करने की संधि प्राप्त हो सकती है
प्रेम – आज पति पत्नी एक दूसरे के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखें क्योंकि किसी बात से अहम का टकराव हो सकता है रिलेशनशिप को विवाह में बदलने का निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है
स्वास्थ्य– आज थकान और नेगेटिविटी हावी होगी अपनी मानसिक स्थिति को सकारात्मक बनाकर रखने के लिए मेडिटेशन करें तथा प्रकृति के सानिध्य में भी कुछ समय व्यतीत करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को लाल वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज सामाजिक अथवा पारिवारिक गतिविधियों में आप कुछ ऐसा कार्य करेंगे जिससे लोग आपकी काबिलियत और योग्यता के कायल हो जाएंगे आपका आत्म विश्वास भी और अधिक बढ़ेगा घर में किसी नए मेहमान की किलकारी संबंधित शुभ सूचना मिलने से खुशी भरा वातावरण रहेगा
वित्त – आज विद्यार्थी वर्ग गलत संगत तथा गलत आदतों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इन सब की वजह से आर्थिक नुक्सान भी होगा स्वयं के ऊपर कोई भी इल्जाम लग सकता है किसी नजदीकी संबंधी अथवा मित्र से ज्यादा लेन देन न करें आपके लिए अच्छा होगा
व्यवसाय– आज खुद को साबित करने के लिए अधिक संघर्ष व परिश्रम की आवश्यकता है क्योंकि व्यापार में आपकी ही कार्य कुशलता व कार्य क्षमता में कुछ कमीं हो रही है महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क आपके लिए फायदेमंद अनुबंध प्राप्त करवा सकते हैं
कैरियर – आज नौकरी की चाह रखने वालों को योग्य संधि प्राप्त करने के लिए और इंतजार करना होगा
प्रेम – आज कामकाज में चल रही शिथिलता का दुष्प्रभाव आपके दांपत्य जीवन तथा परिवार पर भी पड़ सकता है धैर्य और संयम रखें दोस्तों के साथ मिलना जुलना आपको मानसिक सुकून देगा और टूटे हुए रिश्ते के दुख से बाहर निकलने के लिए आपको अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता होगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा फिर भी सावधानी बरतते हुए खान पान और दिनचर्या का उचित ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग भगवा होगा आज आप भगवान शिव गंगा जल चढ़ाएं लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आपके जीवन में कुछ समय से चल रही अत्यधिक व्यस्तता के कारण शांति पाने के लिए किसी एकांत वातावरण में समय व्यतीत करें इसे आप दोबारा अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे अगर वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है
वित्त – आज आप अपनी वित्तीय योजनाओं को नया रूप देने के लिए नए व्यापार में निवेश करें इसमें आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा और मजबूती भी मिलेगी
व्यवसाय– आज व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाएं सफल रहेंगी जिसमें गंभीरता और संजीदगी से अपने कार्यों को अंजाम दें चिटफंड कंपनियों में निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल है इसलिए कोई भी निर्णय लेने में सावधानी बरतें
कैरियर – आज कैरियर में बदलाव लाने के लिए किए गए प्रयास में सफलता ना दिखाने की वजह से कन्फ्यूजन बढ़ेगा
प्रेम – आज पति पत्नी के बीच खट्टी मीठी नोकझोंक उनके संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगी एवं अपने लिए अपने लिए हुए निर्णय को पार्टनर द्वारा विरोध होना समस्या का कारण बन सकता है घर का वातावरण खुशनुमा व सुखद बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें तथा अत्यधिक ठंड से अपना भरपूर बचाव करें बीपी से संबंधित तकलीफ हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को लाल पुष्प अर्पित करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज घर के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें कोई भी कार्य करते समय अब बजट बनाकर रखना जरूरी है जरा सी गलती आपकी आर्थिक समस्या को बढ़ा सकती है घर में किसी निकट संबंधी के आगमन से सारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हो सकती हैं
वित्त – आज आपका सकारात्मक तथा सहयोगी व्यवहार आपको समाज व परिवार में सम्मानित रखेगा भूमि या वाहन की खरीद संबंधी कार्य संपन्न हो सकता है घर में बदलाव और रखरखाव संबंधी कार्यों की योजनाएं बनेंगी किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन भी संभव है
व्यवसाय– आज व्यवसाय मे आय का कोई नया स्रोत बनेगा परंतु साथ ही खर्चों की भी स्थिति रहेगी इस समय अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग तथा प्रोडक्ट के प्रमोशन में लगाएं तथा क्वालिटी को भी और अधिक उत्तम करने की जरूरत है नौकरीपेशा लोगों के अधिकारियों तथा बॉस के साथ संबंध उचित बने रहेंगे
कैरियर – आज विदेश में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण हो सकता है
प्रेम – आज घर में किसी मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें अन्यथा वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है लव लाइफ में बदलाव ना दिखने के कारण नकारात्मकता बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज आप बदलते वातावरण से सतर्क रहें तथा अधिक भीड़ वाली जगह जाने से परहेज रखें पेट से संबंधित समस्या का निवारण करने के लिए योग्य डॉक्टर की सलाह लें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग चमकदार गुलाबी होगा आज आप भगवान सूर्य के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा
मकर राशि
विवरण – आज व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार को पूरा समय देंगे परिस्थितियां धीरे धीरे आपके पक्ष में हो रही हैं युवा वर्ग अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करें अवश्य ही सफलता मिलेगी किसी मित्र अथवा संबंधी के प्रति गलतफहमियां भी समाप्त होंगी
वित्त – आज कुछ आर्थिक दिक्कतें व परेशानियां आपके सामने आ सकती हैं हालांकि आप अपने विवेक और चतुराई से समाधान निकालने में भी समर्थ रहेंगे बिना वजह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें अन्यथा आपकी भी आलोचना और निंदा संभव है
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में इस समय सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग नहीं मिलेगा इसलिए हर गतिविधि में अपनी निगरानी रखना आवश्यक है लेकिन किसी विशेष कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत व परिश्रम के परिणाम मिलेंगे नौकरी में किसी ऑफिशियल यात्रा का आर्डर आ सकता है
कैरियर – आज काम के लिए विदेश में जाने का मौका आपको प्राप्त हो सकता है मौके का फायदा उठाएं
प्रेम – आज मुश्किल समय में जीवन साथी तथा परिवार का पूर्ण सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा तथा दांपत्य जीवन में भी मधुरता रहेगी आज पार्टनर का एक दूसरे के प्रति प्रेम बना रहेगा
स्वास्थ्य– आज गले में इंफेक्शन तथा खांसी जुकाम की समस्या बढ़ सकती है अपना ध्यान रखें तथा आयुर्वेदिक इलाज ज्यादा उचित रहेगा
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप अपने मस्तक पर लाल चंदन का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज ग्रह गोचर आपके भाग्य को प्रबल योग बना रहे है प्रकृति के शुभ संदेश को महसूस करें संबंधों में सुधार आएगा पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में उचित तालमेल बना रहेगा
वित्त – आज कोई समाचार मिलने से आप अपने आपको भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करेंगे परंतु आत्ममंथन द्वारा दोबारा ऊर्जा एकत्रित करके अपने कार्यों को करें अवश्य ही आपको फायदा होगा आप घबराए नही समय आने पर अधिक मुनाफा होगा
व्यवसाय– आज आप टूर एंड ट्रेवल्स तथा खाद्य पदार्थों से संबंधित व्यवसाय में इस समय परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल है इस समय निवेश करने का उत्तम समय है इस अनुकूल समय का भरपूर फायदा उठाएं सरकारी नौकरी में गैरकानूनी लोगों तथा कार्यों से दूरी बनाकर रखें
कैरियर – आज कैरियर के प्रति आपका लक्ष्य तय होने की वजह से उसी दिशा में आपके प्रयत्न बढ़ेंगे
प्रेम – आज प्रेम संबंधों में कोई भावनात्मक आघात लगने से उसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा अपनी मनःस्थिति को मजबूत बनाकर रखें तथा प्रैक्टिकल होकर समय का सामना करें
स्वास्थ्य– आज निराशा व तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें ध्यान और मेडिटेशन करें तथा किसी विश्वासी व्यक्ति के साथ अपनी प्रॉब्लम शेयर करें
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग गेहुंआ होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर 7 प्रदक्षिणा करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज आपकी योग्यता व काबिलियत खुलकर लोगों के सामने आएगी कुछ समय अपनी रुचि संबंधी कार्यों में भी लगाएं इससे आपको मानसिक व आत्मिक सुकून मिलेगा पिछले कुछ समय से जो दीर्घकालीन योजनाएं आपने बनाई है उन लक्ष्यों को हासिल करने का भी उत्तम समय आ गया है
वित्त – आज आर्थिक रूप से कुछ उलझन एवं समस्याएं उठ सकती हैं परंतु समय रहते आप उन्हें सुलझा भी लेंगे पारिवारिक अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने से आपको राहत मिलेगी नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में इस समय उत्पादन क्षमता बढ़ेगी तथा कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाना सकारात्मक रहेगा आयात निर्यात संबंधी कार्य में कोई महत्वपूर्ण और बड़ा प्रोजेक्ट भी मिल सकता है इसलिए प्रयासरत रहे परंतु नौकरीपेशा लोग ऑफिस में चल रही राजनीति जैसे माहौल से कुछ परेशान रहेंगे
कैरियर – आज व्यापारियों को किसी एक व्यापार पर ही टिके रहकर काम करने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज दिन भर की थकान से राहत पाने के लिए कुछ समय पारिवारिक लोगों के साथ व्यतीत करें उनके सानिध्य में आपको बहुत अधिक सुकून मिलेगा पार्टनर द्वारा किसी भी प्रकार की मदद की अपेक्षा न रखें
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु वर्तमान परिस्थितियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखना आवश्यक है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा