भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): अभी तक मई में नरम रहे सूरज के तेवर मंगलवार को अचानक तीखे हो गए। जिसके चलते दिन का अधिकतम तापमान सोमवार (41.5) के मुकाबले 2.5 डिग्री से बढ़कर मंगलवार को 44 डिग्री से पर जा पहुंचा। जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। उधर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रिकार्ड हुआ, जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। साथ ही सोमवार के न्यूनतम तापमान (25.6) के मुकाबले भी 2 डिग्री अधिक रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजधानी से करीब 20 किमी. दूर विदिशा रोड से होकर कर्क रेखा गुजरती है। वर्तमान में सूर्य कर्क रेखा के नजदीक पहुंचता है। इस वजह से भी पारे में एक दम से उछाल दर्ज किया गया। साथ ही मंगलवार को वातावरण में नमी भी काफी कम थी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------