
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : BCCI ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला करते हुए इस टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है। BCCI के फैसले के मुताबिक टीम इंडिया आने वाले समय में अभी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। अपने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है।
Sports News : बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एसीसी कर रहा है और जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री है। “यह देश की भावना है। हमने आगामी महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप से अपनी वापसी के बारे में एसीसी को मौखिक रूप से बता दिया है और उनकी भविष्य की प्रतियोगिताओं में हमारी भागीदारी भी रोक दी गई है। हम भारत सरकार के लगातार संपर्क में हैं।’ बीसीसीआई के फैसले से एशिया कप को लेकर अब संशय पैदा हो गया है कि टूर्नामेंट होगा या नहीं क्योंकि होस्टिंग देश ने ही हाथ पीछे खींच लिए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




