लॉस एंजिलिस (वीकैंड रिपोर्ट): सर्दी के मौसम में सामान्य से अधिक बर्फ बारी से जिंदगी बेपटरी हो जाती है। भारी बर्फ बारी के चलते कुछ इलाकों में कई दिनों तक बिजली की आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो जाती है। वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिससे बर्फ बारी अब परेशानी का सबब नहीं रहेगी, बल्कि उससे बिजली बनाई जा सकेगी। अमेरिकी की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस ने इसके लिए पहली बार 3डी प्रिंटेड डिवाइस बनाने में सफलता पाई है। प्लास्टिक की छोटी और पतली चादर जैसी यह डिवाइस बेहद किफायती भी है। स्नो टेंग नामक इस डिवाइस में बैटरी की जरूरत भी नहीं पड़ती। इस खूबी के चलते इसका ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में भी इस्तेमाल आसानी से हो सकेगा। सिलिकॉन ऋणावेशित होता है और इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने में अन्य पदार्थों से बेहतर है। उसकी सतह पर बर्फ गिरने से दोनों पदार्थ के बीच इलेक्ट्रॉन का आदान-प्रदान होता है और ऊर्जा उत्पन्न होती है। नया डिवाइस इस ऊर्जा से ही बिजली बनाती है। ठंड के वक्त धरती का 30 प्रतिशत हिस्सा बर्फ से ढक जाता है। उस दौरान सोलर पैनल भी ठीक से काम नहीं करते। अगर सोलर पैनल में नए डिवाइस का इस्तेमाल हो तो बर्फ बारी के दौरान भी बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं आएगी।]]>
बर्फ बारी से भी तैयार हो सकेगी बिजली, वैज्ञानिकों ने बनाया खास डिवाइस
By admin4dnr2 Mins Read