जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sangrur Lok Sabha By-election पंजाब सरकार में सीएम भगवंत मान के बाद अगर कोई पावरफुल मंत्री है तो वह शिक्षा व खेल मंत्री मीत हेयर और वित्त मंत्री हरपाल चीमा हैं। दोनों दिल्ली के सीएम अरविंदर केजरीवाल के काफी निकटवर्ती हैं। मीत हेयर युवा आप के प्रदेश प्रधान रह चुके हैं जबकि हरपाल चीमा कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष लेकिन संगरूर लोकसभा उपचुनाव में दोनों के विधानसभा हलके आप उम्मीदवार की हार का मुख्य कारण बने।
हरपाल चीमा दिड़बा विधानसभा हलका का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं और इस क्षेत्र से 7553 मतों से आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह हार गए। हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में चीमा को 82630 वोट मिले, जबकि शिअद (ब) के गुलजार सिंह 31975 वोट, कांग्रेस के अजैब सिंह रोटलां को 10472 वोट, शिअद (अ) के मनदीप सिंह को 9000, शिअद (संयुक्त) सोमा सिंह घराचों को 4760 वोट, संयुक्त संघर्ष पार्टी के मालविदर सिंह को 1194 वोट ही मिले, जबकि 1002 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था।
Sangrur Lok Sabha By-election यानी चीमा करीब 55 हजार मतों से विधानसभा हलका दिड़बा से विधायक बने थे और पंजाब सरकार में उनको वित्तमंत्री बनाया गया था लेकिन अब महज 100 दिन बाद ही उनके हलके दिड़बा में आप 7553 मतों से हार गई है और सिमरनजीत सिंह मान को मुख्य लीड इसी क्षेत्र से मिली है। वहीं पंजाब के शित्रा मंत्री मीत हेयर के हलके बरनाला में भी आप की हवा निकल गई।
100 दिन पहले चुनाव में मीत हेयर ने बरनाला से शानदार जीत हासिल की थी। वह बरनाला से दूसरी बार विधायक बने थे। हेयर ने अपने प्रतिद्वंद्वी शिअद-बसपा के उम्मीदवार कुलवंत सिंह कीतू को 37622 मतों के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बंसल को 16750 मत मिले जबकि शिअद-अमृतसर के गुरप्रीत सिंह 9890 मत हासिल कर चौथे स्थान पर रहे थे लेकिन अब 100 दिन बाद बरनाला में उलटफेर हो गया। यहां से आप के उम्मीदार गुरमेल सिंह 2295 वोट से हार गए।
अकाली दल अमृतसर को 25 हजार 722 मत मिले जोकि 100 दिन पहले 9890 ही थे। मलेरकोटला में भी आप की हवा बुरी तरह से निकली है। यहां से सिमरनजीत सिंह मान को 8101 मतों की लीड हासिल हुई है। भदौड़ विधानसभा हलका में आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह 7125 वोट से चुनाव हारे हैं।
Sangrur Lok Sabha By-election : संगरूर के चार विधानसभा हलकों में आप को करारी चोट पहुंची है। खासकर दो शक्तिशाली मंत्री मीत हेयर व हरपाल चीमा के क्षेत्र में आप की करारी हार से पार्टी सकते में है। इसको लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। पार्टी हरपाल चीमा व मीत हेयर को भगवंत मान के बाद दूसरी कतार में मानती है। मीत हेयर का युवाओं में खासा क्रेज था लेकिन युवा मतदाता आप से काफी दूर हुआ है, जिसे लेकर पार्टी बैकफुट पर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------