नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस से लडऩे के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने एक मुहिम कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा शुरू की है। देश भर के लोगों में इस बात का डर है कि कहीं वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं। दुनिया भर के अस्पताल कोविड-19 से संक्रमित मरीज़ों से भरे हुए हैं और इसकी जांच भी सभी के लिए उपलब्ध कराना मुश्किल है। ऐसे में रिलायंस जियो ने माईजियो ऐप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे वायरस के लक्षण की जांच आप खुद आसानी से कर सकेंगे।
माईजियो ऐप में कोरोना वायरस टेस्टिंग टूल, घर पर कैसे काम किए जाने को लेकर गाइड, लर्न फ्रॉम होम, घर पर रहते हुए डिजिटल टूल के ज़रिये डॉक्टरी सलाह कैसे ली जाए। इसके साथ ही इसमें देश भर के कोरोना टेस्टिंग सेंटर की लिस्ट भी दी गई है। इसमें दुनिया सहित भारत में अब तक सामने आए कोरोना वायरस के मरीज़ों के अपडेटेड आंकड़े हैं और कोविड-19 को लेकर आम तौर पर उठने वाले सवालों के जवाब भी मौजूद हैं। इसके अलावा सभी क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन डिटेल भी दी गई है। इसमें सबसे अच्छी बात माईजियो ऐप का कोरोना वायरस सिमटम टूल है, जो कि सभी के लिए उपलब्ध कराया गया है।
brings new tool daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news from home jalandhar news news from india news from punjab now identify of corona virus punjab news Reliance MyJio app the symptoms weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport