नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा? राहुल गांधी पद पर बने रहेंगे या नया कोई बनेगा? भगवान जाने। दो सवालों पर कांग्रेस पाटीज़् के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का यही जवाब है। यह जवाब केवल सिब्बल का नहीं है, बल्कि कांग्रेस का हर बड़ा नेता इससे अनजान है। कांग्रेस शासित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलने, उन्हें सुनने, अपनी चिंता जताने के बाद भी राहुल गांधी पद से हटने के अपने फैसले पर कायम हैं। उन्होंने बड़े सुधार का संकेत दिया है और शुरुआत अपने सचिवालय से की है। राहुल गांधी के सचिवालय में महत्वपूर्ण किरदार वाले कई लोग हैं। के. राजू भी उनमें से एक हैं और राहुल ने उनसे थोड़ी दूरी बनाई है। सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी के कार्यालय को अब के. राजू की रिपोर्टिंग नहीं है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आने वाले संदीप सिंह अपनी जगह बनाए रखने में सफल हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि पाटीज़् में जल्द से जल्द अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना चाहिए, वह अब इस पद पर नहीं हैं। राहुल गांधी ने साफ कहा कि पाटीज़् का नया अध्यक्ष एक महीने पहले ही चुना जाना चाहिए था। राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए ताकि इस पर फैसला हो सके। वह प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण तैयार करने के साथ-साथ उन्हें सलाह अभी दे रहे हैं। प्रियंका गांधी के सचिवालय के धीरज श्रीवास्तव का दबदबा बना हुआ है। राहुल गांधी, पीएल पूनिया के मशविरों को काफी मानते थे। लेकिन अब खबर है कि इसमें थोड़ी सी कमी आई है।]]>
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news He is Not Congress President jalandhar news news from india news from punjab punjab news Rahul Gandhi Said weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport