नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही देश की जनता को महंगाई का झटका लगा है। सोमवार यानी आज तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में नौ पैसे, जबकि कोलकाता में 8 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। आखिरी चरण के मतदान के दिन यानी रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम में फिलहाल राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------