नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक के घर नन्हा मेहमान आया है। नताशा ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म से हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा बेहद खुश हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर बेटे के हाथ की झलक दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
उन्होंने बेटे तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’हमें बेटे का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।’जिसके बाद उन्हें लगातार बधाइयांं मिलनी शुरू हो गई। नताशा पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थी। उन्होंने बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिय पर शेयर की थी। जिसमें हर समय हार्दिक पंड्या उनके साथ नजर आए।
बता दें नताशा और हार्दिक इसी साल 31 मई को शादी के बंधन में बंधे थे। जिसके कुछ महीनों बाद ही उन्होंने अपने पेरेंट्स बनने की जानकारी दी थी। अब उनके फैंस उनके बेटे के नाम को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Please like our page