भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): कमलनाथ सरकार की 10 दिन लाइफलाइन बढ़ गई है। कोरोना का हवाला देकर विधानसभा अध्यक्ष ने 26 मार्च तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया है। यानी आज बहुमत परीक्षण नहीं हुआ। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन पूरा अभिभाषण पढ़े बिना सदन से चले गए। उन्होंने कहा कि सभी शांतिपूर्वक तरीके से अपने दायित्वों का पालन करें।
राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में कहा कि सभी सदस्यों को शुभकामना के साथ सलाह देना चाहता हूं कि प्रदेश की जो स्थिति है, उसमें अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं। लालजी टंडन ने जैसे ही अपनी बात पूरी की तो विधानसभा में हंगामा हुआ। तबीयत खराब होने की वजह से राज्यपाल ने अपना पूरा भाषण नहीं पढ़ा, वह सिर्फ अभिभाषण की पहली और आखिरी लाइन ही पढ़ पाए।
Assembly adjourned daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Kamal Nath government Lifeline to Madhya Pradesh news from india news from punjab punjab news till March 26 weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport