नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन 3.0 आज से लागू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 3.0 में कई छूट दी हैं जिनमें शराब भी एक है। देशभर में शराब की दुकानें खोले जाने की छूट के बाद लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इक_ा होना शुरू गए।
दिल्ली सरकार द्वारा शराब दुकानों पर बिक्री की अनुमति के बाद लक्ष्मी नगर में एक शराब की दुकान के बाहर लोग लंबी लाइन में नजर आए। हालांकि, दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।
कर्नाटक में सुबह सात बजे दुकानों के बाहर पहुंचे लोग
कनाज़्टक में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर कर्नाटक के हुबली के लोग इस कदर उत्साहित हैं कि दुकानों के बाहर लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। लोग सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर खड़े हुए हैं।
across the country daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Liquor sales long lines outside shops news from india news from punjab punjab news start from today weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport