
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News : श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम IPL 2025 प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अय्यर ने पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था। श्रेयस आईपीएल के इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों की कप्तानी करते हुए उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
IPL News : राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराने के बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारियों और हरप्रीत बरार के 3 विकेट की मदद से पंजाब ने ये मैच अपने नाम किया।
पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम ने सबसे पहले IPL 2008 में युवराज सिंह की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) को इसके बाद IPL 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉर्ज बेली ने अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंचाया था। 11 साल तक तरसने के बाद अब जाकर पंजाब किंग्स को IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने प्लेऑफ तक पहुंचाया है। पंजाब किंग्स की टीम मजबूत है और वह IPL 2025 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




