नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 36,604 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही COVID-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94 लाख 99 हजार 414 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में COVID-19 की वजह से 501 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से देशभर में कुल 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 28 हजार 644 है.
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 94.03% पर पहुंच गया है, जबकि कोरोना से डेथ रेट 1.45 फीसदी दर्ज किया गया है. देश में अभी भी एक्टिव मरीज़ 4.51% हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.33% है. पिछले 24 घंटों में 43,062 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 89 लाख 32 हजार 647 हो गई है.